AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 February 2021

स्कूल व छात्रावास तक सीसी रोड बने, तो विद्यार्थियों के चेहरे खिले

 खुशियों की दास्ताँ

स्कूल व छात्रावास तक सीसी रोड बने, तो विद्यार्थियों के चेहरे खिले 

खण्डवा 25 फरवरी, 2021 - जिले के दूरस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित ग्राम नंदाना में गांव के बच्चों को वर्षा ऋतु में स्कूल जाना बहुत कठिन लगता था। कारण यह था कि स्कूल के लिए कोई पक्का रोड न होने से रास्ता कीचड़ भरा रहता था। घर से स्कूल के लिए बच्चें ड्रेस व स्कूल के जूते मोजे पहनकर सजधजकर निकलते, लेकिन रास्ते में कीचड़ में जूते भी खराब हो जाते थे, कभी कभी तो कीचड़ में फिसलकर ड्रेस गंदी हो जाती थी और वापस घर आकर कपड़े बदलकर फिर जाना पड़ता था। पिछले दिनों एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना के तहत गांव में 4 लाख रूपये लागत से स्कूल पहुंच मार्ग के रूप में सीसी रोड बन गया, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब बरसात में भी स्कूल जाने के लिए बच्चों को सोचना नही पड़ता, क्योंकि न अब जूते खराब होते है और न ही उनकी गणवेश। 

इसी तरह खालवा विकासखण्ड के ग्राम डंठा में भी 3 लाख रूपये की सीसी रोड बन जाने से वहां के बच्चों को भी काफी राहत मिली है। साथ ही पुनासा विकासखण्ड के ग्राम पिपलकोठा में एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना के तहत स्वीकृत राशि से 10 लाख रूपये की लागत से छात्रावास पहुंच मार्ग के रूप में सीसी रोड बन गया है। इस रोड के बन जाने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की बरसो पुरानी समस्या हल हो गई है। हाई स्कूल कोदबार तक जाने के लिए 4 लाख रूपये लागत का सीसी रोड बनवाया गया है। इसके ग्राम उटावत में प्राथमिक स्कूल तक जाने के लिए 4 लाख रूपये लागत से सीसी रोड निर्माण तथा ग्राम रोहणी में स्कूल तक जाने के लिए 3 लाख रूपये लागत से पहुंच मार्ग निर्मित कराया गया है। 

पुनासा तहसील के ग्राम अंधारवाड़ी के अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास जाने के लिए भी काली मिट्टी भरा कच्चा मार्ग था, बरसात में फिसलन भरा रास्ता होने से यहां पढ़ने वाली छोटी छोटी छात्राएं छात्रावास में ही कैद होकर रह जाती थी। जब से 10 लाख रूपये लागत से छात्रावास पहुंच मार्ग के रूप में सीसी रोड का निर्माण एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना के तहत कराया गया है, तब से यहां की छात्राओं की यह बड़ी समस्या हल हो गई है। इसके अलावा आदिवासी विकास परियोजना के तहत मुख्य मार्ग से रिछफल के स्कूल तक 4 लाख रूपये लागत से सीसी रोड भी निर्मित कराया गया है। इन सीसी रोड के बन जाने से अब बच्चों व उनके स्कूल तथा छात्रावास के बीच में न वर्षा ऋतु बाधक बनती है और न ही कीचड़। हर मौसम में बच्चे हर दिन स्कूल व छात्रावास तक आ जा सकते है।

No comments:

Post a Comment