AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 February 2021

ग्राम दिदम्दा के शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही हल की गई

 ग्राम दिदम्दा के शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही हल की गई




खण्डवा 26 फरवरी, 2021 - खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ वनग्राम दिदम्दा में हितग्राही सम्पर्क शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भलावे ने उपस्थित ग्रामीणों को फौती नामांतरण संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टे भी प्रदान किए। शिविर में ग्राम दावनिया, बकार्जुन, गुलाई, झिरपा एवं चाकरा सहित आसपास के गांव के निवासी उपस्थित थे।

ग्रामीणों को वितरित किए राजस्व अभिलेख व फौती नामांतरण संबंधी प्रमाण पत्र

जिन ग्रामीणों को नामांतरण पट्टे प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, उनमें संतोष, सेंबती बाई, लखन, फुल्लोबाई, मनीराम, ज्ञानसिंग, सीताराम, ग्राम गुलाई की कारली बाई, मदन, महेश, ग्राम चाकरा के पवन, लीलाबाई, लाड़की बाई, ग्राम झिरपा की श्रीमती मगराम बाई, राजेश, शांतिलाल, रिनू बाई, कपली बाई, फुकई बाई, सिकरी बाई, मांत्रू बाई, राजू एवं पतिराम शामिल है। इसके अलावा कु. दुर्गावती उइके एवं कु. अश्मिता रामरतन को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

शिविर में उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने कृषि विभाग संबंधी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रूपये सरकार जमा करा रही है। इसके अलावा फसल बीमा योजना से भी प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील की और कहा कि जैविक खेती अत्यंत कम लागत में की जा सकती है और इससे बहुत फायदा होता है। उन्होंने बताया कि रसायनिक खेती से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, इसलिए जैविक खेती ही अपनाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने व बार-बार हाथ धोने की अपील की और कहा कि टीकाकरण अभियान अब शुरू हो गया है। पहले चरण में सरकारी कर्मचारियों तथा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण हो रहा है। अगले दिनों में वृद्धजनों व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगो का भी टीकाकरण होगा। उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से उद्यानिकी फसले लगाने की अपील करते हुए कहा कि बहुत कम क्षेत्र में फल व सब्जी उत्पादन उद्यानिकी फसल लगाकर बहुत अधिक आय प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment