AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 February 2021

किसान कल्याण योजना में 51,490 किसानों के खातों में 2-2 हजार रू. जमा किए गए

 किसान कल्याण योजना में 51,490 किसानों के खातों में 2-2 हजार रू. जमा किए गए


खण्डवा 27 फरवरी, 2021 - शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये प्रति किसान के मान से कुल 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इसमें खण्डवा जिले के 51,490 किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये के मान से कुल 10,29,80,000 रूपये अंतरित किए गए है। दमोह में आयोजित कार्यक्रम का खण्डवा के गौरीकुंज सभागृह में भी सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे, एसडीएम खण्डवा श्रीमती ममता खेडे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रनिधिगण मौजूद थे।

गौरीकुंज में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई, जिसके तहत कृषकों को वर्ष में 2-2 हजार रूपये की तीन समान किश्तों में कुल राशि रूपये 6 हजार का भुगतान किया जाता है। इस योजना के साथ ही राज्य शासन द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो-दो हजार रूपये की किश्तों में कुल राशि 4 हजार का भुगतान किसानों को किया जाता है। इस तरह किसानों को हर वर्ष 10 हजार रूपये की नगद सहायता मिलेगी। गौरीकुंज सभागृह में उपस्थित किसानों ने दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण सुना। 

पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कुल 9,989 किसानों के खाते में 2 हजार रूपये के मान से 1,99,78,000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा गत 30 जनवरी को जिले के 27,227 किसानों के खाते में 5,44,54,000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा कन्या पूजन कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।

No comments:

Post a Comment