AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 February 2021

शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

 शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी
दावे आपत्ति 25 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं

खण्डवा 19 फरवरी, 2021 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए गत दिनों आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा की अध्यक्षता में 18 फरवरी को परियोजना स्तरीय चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार पात्र चयनित अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची तैयार की गई है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी ने बताया कि इस सूची के संबंध में किसी को दावे आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह अपनी आपत्ति 25 फरवरी तक सायं 5ः30 बजे तक मय प्रमाण सहित परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी कार्यालय लालचौकी में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात किसी भी प्रकार की आपत्ति व दावा मान्य नही किये जायेंगे। जारी अनंतिम सूची अनुसार श्रीमती सुखमा कलाल को पदमकुण्ड वार्ड-29 के लिए , श्रीमती अंजुम शाह को भैरव तालाब वार्ड-30 एवं श्रीमती जुबेरा बानो को डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड-41 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए अनंतिम रूप से चयनित किया गया है। जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर जयश्री यावतकर को किशोर कुमार गांगुली वार्ड-5, भारती वर्मा को सरोजनी नायडू वार्ड-11 एवं एवं पिंकी मेहदे को रामेश्वर वार्ड-47 के लिए अनंतिम रूप से चयनित किया गया है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment