AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 February 2021

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खिलाडि़यों को किया सम्मानित

 कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खिलाडि़यों को किया सम्मानित

खण्डवा 18 फरवरी, 2021 - वर्ष 2019-20 में जिले के खिलाडि़यों द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकृत प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्राप्त करने पर खेल और युवा कल्याण विभाग की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरूस्कार दिए गए है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यालय कलेक्टर में प्रतीकात्मक चेक प्रदाय किया एवं खिलाडि़यों के उज्जवल भविष्य के लिए षुभकामनायंे दी। इस दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग से टेनिस कोच श्री अमीन अहमद , कबड्डी कोच सुश्री दुर्गा वास्कले उपस्थित थे। 

  जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री रूचि षर्मा ने बताया कि पुरूस्कृत खिलाडि़यों में राज्य स्तर पर 6 बालिका एवं 8 बालक सहित कुल 14 खिलाडी शामिल है। इन खिलाडि़यों के खाते में कुल 1.10 लाख रूपये की खेलवृत्ति की राशि जमा की गई है। उन्होंने बताया कि खेलवृत्ति की राशि के रूप में प्रथम पुरूस्कार के रूप में 10 हजार रू, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 8 हजार रू एवं तृतीय पुरूस्कार के रूप में 6000 रूपये खिलाडि़यों के बैंक खाते में जमा किए गए है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री रूचि षर्मा ने बताया कि जिले के जिन खिलाडि़यों को मेडल प्राप्त हुए है, उनमें कु. प्रांजल सोनकर, कु. छाया पटेल, रामकृष्ण पटेल, उदित पटेल को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए है। इसके अलावा कु.ष्षारदा सिंह बिसेन, कु. पूर्जा गुर्जर, रोहित पटेल, तिलक पटेल, गणेष पखाले को सिल्वर मेडल तथा कु. नेहा पटेल एवं कु. सामिया बानो, अर्जुन निवाल, ष्यामसंुदर पटेल एवं कार्तिकेय पटेल को ब्रांज मेडल प्राप्त हुए है। 

No comments:

Post a Comment