AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 February 2021

बुधवार को 1300 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगा

 बुधवार को 1300 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगा

खण्डवा 24 फरवरी, 2021 - बुधवार को 22 केन्द्रों पर कुल 1300 वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। जिन अधिकारियों कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया, उनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीकर्मचारी शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी, आषा, आंगनवाड़ी कार्यकताओं के लिए जिला अस्पताल परिसर खंडवा में 4 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है, इसके अलावा सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, खालवा, किल्लौद, मून्दी, पुनासा, प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र सहेजला, सिहाड़ा, जावर, मोहना, सुलगांव, जामकोटा, रोषनी, खार, आषापुर, गुड़ी, बरूड़, चिचगोहन केन्द्रों पर भी कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकताओं को समझाइश दी है कि टीका लगने के बाद भी कोविड-19 से बचाव के प्रावधानों का पालन करना आवष्यक है, जैसे कि मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है, बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना जैसे बचाव के उपाय शामिल है।

No comments:

Post a Comment