AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 February 2021

1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को लगेगा कोरोना का टीका

1 मार्च  से वरिष्ठ नागरिकों को लगेगा कोरोना का टीका

खण्डवा 28 फरवरी, 2021 - स्वास्थ्य विभाग ने 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का कोरोना वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत 1 मार्च 2021 को होने जा रही है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि 1 मार्च से कोविड टीकाकरण 2.0 की शुरूआत जिला अस्पताल परिसर के ब ब्लॉक खण्डवा से की जा रही है। टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविन 2.0 एप पर या आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन कराना होगा तथा इस एप के माध्यम से टीकाकरण का स्थान व समय भी निर्धारित होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कोविन एप के माध्यम से अपना पंजीयन करायें तथा अपनी पसंद अनुसार टीकाकरण का स्थान व तिथि तय कर टीकाकरण के लिए निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचे, ताकि उनका टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि  जो वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने में सक्षम नही है वे सीधे निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र में जाकर आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतावर ने कहा कि टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रात 9 से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। लेकिन आनलाईन पंजीयन एवं आफलाईन टीका लगाने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment