AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 February 2021

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनकर दिए निराकरण के निर्देश

 जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनकर दिए निराकरण के निर्देश


खण्डवा 23 फरवरी, 2021 - शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इस क्रम में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग संबंधी आवेदनों की सुनवाई की। 

जनसुनवाई में नांदखेडा रैयत निवासी राजेन्द्र ने कलेक्टर श्री द्विवेदी से गांव में अनाधिकृत रूप से संचालित स्टोन क्रेशर मशीन की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम दिगवाड़ा छैगांवमाखन की निवासी पूना बाई ने संबल योजना का लाभ दिलाने के संबंध में जनपद पंचायत के लिपिक द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री द्विवेदी से की, जिस पर उन्होंने जनपद सीईओ छैगांवमाखन को प्रकरण की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित लिपिक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। पुरनी रोड मूंदी निवासी कमलचंद बलाही ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने एसडीएम पुनासा को आवेदक की पात्रता की जांच करने तथा पात्रता अनुसार राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। राकेश लोढ़ा निवासी टाकलीमोरी ने अपनी पत्नि के प्रसव के बाद संबल योजना के तहत मिलने वाली सहायता न मिलने की शिकायत कलेक्टर श्री द्विवेदी से की, जिस पर उन्होंने जनपद छैगांवमाखन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबल योजना तहत आवेदक की पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में कुल 90 आवेदकों ने उपस्थित अधिकारियों को अपने आवेदन दिए। प्राप्त आवेदनों में नगर निगम के 11, श्रम पदािधकारी खण्डवा के 2, जनपद खण्डवा 6, जिला पंचायत खण्डवा के 7, पुलिस अधीक्षक खण्डवा के 5, एसडीएम खण्डवा के 3, एसडीओ राजस्व खण्डवा के 2, सामाजिक न्याय विभाग का 1, तहसीलदार खण्डवा के 10, जिला शिक्षा अधिकारी के 6, कलेक्ट्रेट के 4, विद्युत विभाग के 5, जनपद पंचायत छैगांवमाखन के 1, जिला खाद्य अधिकारी का 1, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 2, महिला एवं बाल विकास के 3, एन.एच.डी.सी. के 3, खनिज विभाग का 1, जी.डी.सी. का 1, जिला रोजगार कार्यालय खण्डवा के 2, एस.एन. कॉलेज खण्डवा का 1, पशुपालन विभाग का 1, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग का 1 तथा जनपद पंचायत पंधाना के 2 , जनपद पंचायत पुनासा के 3, तहसीलदार पुनासा के 4, एसडीएम पुनासा के 2 तथा तहसीलदार हरसूद का 1 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जनसुनवाई के दौरान जिन आवेदनों का मौके पर ही निराकरण संभव नही था ऐसे आवेदकों को आवेदन के निराकरण की समय सीमा बता दी गई है तथा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।     

No comments:

Post a Comment