AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 February 2021

स्ट्रीट वेण्डर योजना की मदद से जमना बाई ने फिर शुरू किया व्यवसाय

  खुशियों की दास्ताँ

स्ट्रीट वेण्डर योजना की मदद से जमना बाई ने फिर शुरू किया व्यवसाय

खण्डवा 18 फरवरी, 2021 - कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में जिन छोटे व्यवसाईयो के धंधे चौपट हो गए थे, ऐसे परेशान जरूरतमंद व गरीब ग्रामीणों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को उनका व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए सरकार ने 10-10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त सहायता राशि वितरित की गई है।

  खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरी निवासी श्रीमती जमना बाई पंवार का सब्जी का छोटा मोटा व्यवसाय था, लॉकडाउन के दौरान उनका सब्जी का धंधा पूरी तरह चौपट हो गया था। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत जमना बाई को फिर से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद मिली। जमना बाई ने इस सरकारी मदद से फिर से अपना पुराना व्यवसाय प्रारंभ कर दिया है, जिससे परिवार का पालन पोषण अब अच्छी तरह होने लगा है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे की उपस्थिति में जमना बाई ने बताया कि स्ट्रीट वेण्डर योजना ने उसके बुरे वक्त में सहारा दिया है।

No comments:

Post a Comment