AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 February 2021

परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी

 परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी
वाहनों से 81000 रू. शमन शुल्क वसूला,2 बसों के परमिट व 6 के फिटनेस निरस्त किए

 खण्डवा 19 फरवरी, 2021 - परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों में अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि लगातार 3 दिनों से कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही के दौरान 3 दिनों में 2 बसों के परमिट निरस्त किए गए है, जबकि 6 बसों के फिटनेस निरस्त किए गए है। 

  आरटीओ श्री बिल्लौरे ने बताया कि शुक्रवार को 2 बसों में ओवरलोड पाए जाने पर उनसे चालान के रूप में 15000 रूपये वसूले गए तथा परमिट शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उनके परमिट निरस्त करने हेतु परमिट प्राधिकारी इंदौर को लिखा गया है। इसके अलावा 1 बस बिना बीमा के पाई गई, जिस पर उससे शमन शुल्क के रूप में 5000 रूपये वसूली की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पंधाना रोड और पुनासा और मूंँदी में वाहनों की जांच कर कार्यवाही की गई, जिसमें 12 वाहनो से 32000 का शमन शुल्क प्राप्त किया गया। इससे पूर्व बुधवार की कार्यवाही में 24000 शमन शुल्क और गुरूवार की करवाई में 25000 शमन शुल्क वसूला गया। 

No comments:

Post a Comment