AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 20 February 2021

बस ऑपरेटर्स की मीटिंग में सुरक्षित परिवहन के संबंध में दी समझाइश

 बस ऑपरेटर्स की मीटिंग में सुरक्षित परिवहन के संबंध में दी समझाइश


खण्डवा 20 फरवरी, 2021 - जिला पुलिस कंट्रोल रूम खण्डवा में शनिवार को कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के निर्देशानुसार सीधी बस हादसे के परिप्रेक्ष्य में समस्त बस मालिक, ट्रान्सपोटर्स, आटो चालको की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे समस्त बस संचालक, चालक, परिचालकों को सुरक्षित परिवहन के संबंध में समझाईश दी गई कि बस में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये (ओव्हर लोडिंग) एवं परमिट शर्तों का पालन करते हुये बिना फिटनेस, बिना परमिट बिना दस्तावेज, बिना बीमा के अपने वाहन न चलायें साथ ही सुरक्षित परिवहन के लिये सभी वाहन चालक अपने साथ सभी वैध दस्तावेज रखे। 

       मीटिंग मे डीएसपी यातायात श्री संतोष कौल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे, सूबेदार धरमसिंह जामोद, आर्या बस संचालक सुनिल आर्य, रमन भाटिया, ट्रक एशोसिएसन अध्यक्ष रफफा सेठ, आटो यूनियन अध्यक्ष संजू मिश्रा उपस्थित रहे। यातायात डीएसपी श्री संतोष कौल एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने निर्देश दिये कि जिला खण्डवा में किसी भी बस या आटो चालको के द्वारा नियमो के उल्लंघन पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं खण्डवा के जनमानस के लिये संदेश जारी किया गया कि यदि किसी भी वाहन में यातायात के नियमों का उल्लंघन होता दिखें तो आरटीओ विभाग के नम्बर 97555553744 या यातायात विभाग 75876-33437 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment