AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 February 2021

आयुष्मान भारत योजना अषोक के लिए वरदान सिद्ध हुई

 खुशियों की दास्ताँ

आयुष्मान भारत योजना अषोक के लिए वरदान सिद्ध हुई

खण्डवा 18 फरवरी, 2021 - सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों के सदस्यों को वर्ष में 5 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इस योजना से गरीब परिवारों को काफी राहत मिली है। इस योजना के तहत शासकीय अस्पतालों के साथ साथ जाने माने निजी अस्पतालों में भी गरीबों का निःशुल्क उपचार संभव हो सका है। खण्डवा के संजय नगर निवासी 60 वर्षीय अषोक हिण्डोल जो कि गन्ने की चरखी पर कार्य करते है और गन्ने का रस बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। गत दिनों अशोक का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट होने से उनके कूल्हे के नीचे फैक्चर हो गया, जिससे वे चल फिर नहीं पा रहे थे। अशोक ने बताया कि वे उपचार के लिए जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती हो गए और वहां डॉ. महेन्द्र पवार ने उनका उपचार किया। डॉ. पंवार ने ऑपरेषन करने की सलाह दी। अशोक के पास इतने पैसे नहीं है कि वह ऑपरेषन का पूरा खर्चा उठा सके। लेकिन अशोक के पास आयुष्मान कार्ड था, जिससे जिला अस्पताल में डॉ. महेन्द्र पवार और उनकी टीम ने उनका सफलता पूर्वक ऑपरेषन किया। अषोक बताता है कि अब वह पूर्णतः स्वस्थ है और फिर से गन्ने के रस का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर पा रहा है। 

No comments:

Post a Comment