AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 February 2021

वनग्राम कमलिया में हितग्राही सम्पर्क शिविर सम्पन्न

 वनग्राम कमलिया में हितग्राही सम्पर्क शिविर सम्पन्न



खण्डवा 19 फरवरी, 2021 - खण्डवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कावेश्वर के दूरस्थ वनग्राम कमलिया में हितग्राही सम्पर्क शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि उन्हें कोई भी समस्या हो तो 181 नम्बर पर फोन लगाए, ताकि उनकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हो जाये। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं करते है। उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई भी होती है, कोई भी समस्या होने पर ग्रामीणजन जनसुनवाई में भी शिकायत संबंधी आवेदन दे सकते है। शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा डॉ. ममता खेडे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह घनघोरिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने गांव के पशुपालकों को बताया कि पशु यदि बीमार हो जाये तो 1962 नम्बर पर फोन लगायें, तो पशु चिकित्सक आकर गांव में पशुओं का उपचार करेंगे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं, उचित मूल्य की दुकान संचालन, खाद बीज वितरण, रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार की उपलब्धता व मजदूरी का भुगतान, गरीबों, वृद्धजनों, निःशक्तजनों व विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन के भुगतान व गांव में पेयजल उपलब्धता जैसी व्यवस्थाओं के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पाण्डे ने ग्रामीणों को बताया कि 22 फरवरी से 10 वी व 12 वी के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास प्रारंभ हो रहे है, इसके लिए विद्यार्थियों के पालकों की सहमति आवश्यक है। शिविर में ग्राम दगडिया, चिचली बुजुर्ग व कावेश्वर सहित आसपास के गांव के निवासी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment