AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 February 2021

क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न

 क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न
मास्क लगाकर बाहर निकलने तथा अत्यावश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील


खण्डवा 23 फरवरी, 2021 - गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के पालन में मंगलवार को  क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह उबेजा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने के संबंध में अपील की गई।

कलेक्टर श्री द्विवेदी व विधायक श्री वर्मा ने की नागरिकों से अपील

विधायक श्री वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यावश्यक होने पर ही महाराष्ट्र या अन्य कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की यात्रा पर जायें। उन्होंने नागरिकों से नियमित रूप से मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करने की अपील भी की है। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नागरिकों से अपील की कि वे अत्यावश्यक होने पर ही अमरावती व महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों की यात्रा करें तथा अनावश्यक यात्रा न करें। 

बैठक में ये निर्णय लिये गए

बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र सीमा से लगी सड़कों पर चेक पोस्ट लगाकर वहां से आने वाले लोगों की ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर तथा शरीर का तापमान नापने की कार्यवाही की जायेगी। जिले में ऐसे मेलों के आयोजन की अनुमति नही दी जायेगी, जिनमें महाराष्ट्र व अन्य क्षेत्रों से नागरिकगण आते है। बैठक में तय किया गया कि केवल ऐसे मेलों के आयोजन की ही अनुमति दी जायेगी, जिनमें केवल स्थानीय नागरिक ही शामिल होते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शादी, समारोह में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से यदि मेहमान आकर शामिल होते है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दी जायें। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, जन अभियान परिषद के अलावा अन्य समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं की मदद से शहर में मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अभियान प्रारंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न होटल्स में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आने वाले यात्रियों की जानकारी भी ली जायें तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी नियमित रूप से की जाये, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे।

No comments:

Post a Comment