AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 February 2021

अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करायें

 अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करायें

खण्डवा 22 फरवरी, 2021 - जिले में शराब की अवैध बिक्री रोकने तथा अमानक खाद्य सामग्री की जांच के लिए संबंधित विभाग विशेष अभियान प्रारंभ करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आबकारी एवं खाद्य तथा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के आसपास की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संबंधित तहसीलदार के साथ मिलकर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

यात्री वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने के लिए करें कार्यवाही

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि यात्री वाहनों में ओवर लोडिंग न हो इसके लिए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग मिलकर प्रयास करें एवं ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति प्रबंधकों की हड़ताल के कारण अन्न उत्सव निर्धारित समय पर नही हो पाया था, इसलिए 26, 27 व 28 फरवरी में अन्न उत्सव आयोजित कर नागरिकों को उनकी पात्रता अनुसार खाद्य उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाये। 

गेहूं व चना उपार्जन से पूर्व पंजीबद्ध किसानों के रकबे की जांच करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में गेहूं, चना उपार्जन के लिए पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक पंजीयन करा चुके किसानों के सत्यापन का कार्य भी लगातार करते रहे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि यदि गत वर्ष की तुलना में किसी किसान के खेती के रकबे में 5 प्रतिशत से अधिक वृद्धि पाई जाये तो ऐसे मामले में जांच अवश्य की जाये। उन्होंने जांच का यह कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पंधाना में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग दुगुने किसानों ने गेहूं, चना उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है, इसके लिए उन्होंने तहसीलदार पंधाना को विस्तृत जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा।

पोषण पुनर्वास केन्द्रों में अधिकाधिक कुपोषित बच्चों को भर्ती करायें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चिट फण्ड कम्पनियों के विरूद्ध कोई भी शिकायत संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से की जा सकती है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कोई भी पलंग खाली न रहे, बल्कि सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों में क्षमता अनुसार अधिकतम बच्चों को भर्ती कर उनका पोषण स्तर सुधारा जायें। उन्होंने शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के संबंध में समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment