AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 17 February 2021

नेहरू युवा केन्द्र का ऑनलाइन वेबिनार सम्पन्न

 नेहरू युवा केन्द्र का ऑनलाइन वेबिनार सम्पन्न

खण्डवा 17 फरवरी, 2021 - नेहरु युवा केंद्र खंडवा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने निर्देशन में जल संरक्षण अभियान ‘‘केच द रैन‘‘के तहत ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमे ब्लॉक हरसूद और किल्लौद के युवा प्रतिभागियों ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में पी.एच.इ.डी. विभाग खंडवा से रोहित महेश्वरी ने बताया कि वर्षा के जल को संग्रहण करने का स्वयं भी प्रयास करें और सार्वजनिक पंरपरागत जल स्त्रोंतों कुए, बावडी, तालाब का रख रखाव करें। नेहरु युवा केंद्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी ने बताया की नेहरू युवा केन्द्र, के माध्यम से चलाई जा रही केंच द रैन अभियान के माध्यम  से जैसे वाल पेन्टींग, प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगौली प्रतियोगिता, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता और भी अन्य गतिविधिया जिले के विभिन्न विकासखण्ड़ों में आयोजित की जा रही है। श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया की गांवो में बोरीबंधान, सोक्ता गड्ढो का निर्माण करें जिससे वर्षा का अधिक से अधिक जल संग्रहण हो सकें और साथ पेड़ पौधों एवं जगलों की सुरक्षा करें एवं निरंतर वृक्षारोपण करें।

No comments:

Post a Comment