AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 February 2021

कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण प्रारंभ

 कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण प्रारंभ

खण्डवा 22 फरवरी, 2021 - कोविड वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा डोज सोमवार से शुरू हो गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि दूसरे चरण में कोविड टीकाकरण जिले के कुल 12 स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा। इनमें जिला अस्पताल परिसर के 4 केन्द्रों पर और ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद, किल्लौद, पंधाना, छैगांवमाखन, मून्दी, पुनासा, सिविल अस्पताल औंकारेष्वर शामिल है। डॉ. तंतवार ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में 16 जनवरी से मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों के सेवाभावी चिकित्सक भी टीका लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि पहला टीका लगने के 28 दिनों के बाद टीकाकरण का दूसरा डोज दिया जाना था, जो कि सोमवार से शुरू हो गया है।  

No comments:

Post a Comment