AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 February 2021

पाडल्या के ग्रामीणों को रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया

 पाडल्या के ग्रामीणों को रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया


खण्डवा 23 फरवरी, 2021 -  जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि मंगलवार को पंधाना ब्लॉक के ग्राम पाडल्या में जल संरक्षण "कैच द रैन" के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल को कैसे बचाएं इस विषय पर रंगोली के माध्यम से संदेश दिया गया और साथ ही जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई. रैली निकली गई और रैली के माध्यम से लोगों को जल कैसे बचाएं इस सन्दर्भ में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को समझाया गया कि जल को अधिक से अधिक बचायें। जल संरक्षण विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल ढाकसे, द्वितीय स्थान सलोनी पटेल और तृतीय स्थान बीना पटेल ने प्राप्त किया। इन सभी को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मै उपस्थिति शासकीय माध्यमिक शाला पाडल्या के शिक्षिका अर्चना अठनेरे, अतिथि शांतिलाल गोयल, शाला के बच्चे और ब्लॉक प्रभारी नीतू पटेल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment