AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 17 February 2021

अब तक जिले में 8524 ने कराया कोविड वैक्सीनेशन

 अब तक जिले में 8524 ने कराया कोविड वैक्सीनेशन 

खण्डवा 17 फरवरी, 2021 - कोरोना से बचाव के लिए इन दिनों जिले में कोविड वैक्सीनेशन विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है। जिले में अब तक 8524 स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन कर्मचारी कोविड वैक्सीनेशन करा चुके है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गत माह प्रथम चरण में 4896 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण हो चुका है। द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण इन दिनों किया जा रहा है, इनमें नगर निकाय, ग्राम पंचायत, राजस्व, पुलिस, नगर सेना, जनसम्पर्क विभाग जैसे कर्मचारी शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक 3628 फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा चुका है। बुधवार को जिला जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों सहित कुल 460 लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया। यह टीकाकरण 18 एवं 19 फरवरी को भी जारी रहेगा। 

No comments:

Post a Comment