AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 February 2021

अवैध शराब बिक्री की सूचना तत्काल आबकारी नियंत्रण कक्ष को दें

 अवैध शराब बिक्री की सूचना तत्काल आबकारी नियंत्रण कक्ष को दें 

खण्डवा 22 फरवरी, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.पी. किरार ने बताया कि आबकारी विभाग के द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को शराब की अवैध बिक्री की कोई सूचना मिलती है तो इस संबंध में तुरंत कन्ट्रोल रूम में दें, ताकि त्वरित कार्यवाही कर अवैध बिक्री को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शराब की अवैध बिक्री संबंधी सूचना सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अहिरवार के मोबाइल नम्बर 9826074808 पर दे सकते है। इसके अलावा अन्य आबकारी उप निरीक्षकों श्री अंकित सोलंकी के मोबाइल नम्बर 7828762636 पर अथवा सुश्री हेमलता के मोबाइल नम्बर 7987648317 अथवा शेर सिंह मौरे के मोबाइल नम्बर 8720874860 या श्री दीपक रोकडे के मोबाइल नम्बर 9131959311 पर भी शराब की अवैध बिक्री की सूचना दी जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment