AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 20 February 2021

यात्री बसों में अनियमितताओं की जांच की गई

 यात्री बसों में अनियमितताओं की जांच की गई 
4 दिनों में 1.18 लाख रूपये की चालानी कार्यवाही हुई

खण्डवा 20 फरवरी, 2021 - परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों में अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि शनिवार को इस कार्यवाही के दौरान यात्री बसों में अवैध परिवहन अंतर्गत छैगांवमाखन, बोरगांव बुजुर्ग, सिंगोट, खालवा, आशापुर, हरसूद में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाली 3 बसों से शमन शुल्क 27000 रूपये तथा अन्य 10 यात्री बसों में विभिन्न धाराओं में शमन शुल्क 10000 रूपये वसूल कर चालानी कार्यवाही की गई। इस तरह कुल 37000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि लगातार 4 दिनों से कार्यवाही जारी है, इस कार्यवाही के दौरान अब तक इन 4 दिनों में कुल 1.18 लाख रूपये की चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment