AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 February 2021

राजस्व वसूली बढ़ायें और प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें

 राजस्व वसूली बढ़ायें और प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें 

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 22 फरवरी, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें तथा राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में पात्र गरीब हितग्राहियों का चिन्हांकन करें तथा सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, साथ ही अपात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाने की कार्यवाही भी करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली बढ़ाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों से राजस्व वसूली पहले करें। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कर लें कि अवैध पटाखों का भण्डारण तो नही किया जा रहा है तथा जहां किया जा रहा है वहां नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने आगामी दिनों में शिवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए एसडीएम पुनासा को निर्देश दिए कि ओंकारेश्वर में नर्मदा घाटों के आसपास साफ सफाई करायें तथा घाटों पर गोताखोरों को भी तैनात करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment