AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 February 2021

मजदूरी के लिए बाहर कहीं न जाएँ ग्रामीणजन, उनके गाँव में ही देंगे रोजगार

 मजदूरी के लिए बाहर कहीं न जाएँ ग्रामीणजन, उनके गाँव में ही देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया आश्वस्त

खण्डवा 25 फरवरी, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं, इसलिए कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ आवश्यक बरतें - मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी जाए, हाथ बार-बार धोएँ, और थोड़े भी लक्षण होने पर तुरंत जाँच कराकर इलाज लें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से अपील की है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर, रोजगार के लिए अन्य राज्यों में न जाएँ, उन्हें रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र की तरफ से आने वाले लोगों की सीमावर्ती ग्राम में चेकपोस्ट बनाकर स्क्रीनिंग प्रदेश की सीमा पर अनिवार्य रूप से की जाए। कोविड निगेटिव व्यक्तियों को ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment