AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 February 2021

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर सम्पन्न

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर सम्पन्न

खण्डवा 24 फरवरी, 2021 - सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मून्दी में मंगलवार को रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकृष्ण इंगला ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान षिविर में 48 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें स्वयं डॉ. इंगला, स्वास्थ्य, नगर पंचायत के कर्मचारी व आम नागरिक के सहयोग जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया है। रक्त संग्रह का कार्य जिला अस्पताल खंडवा के डॉ. साकेत कुमार टिकाम व उनकी टीम द्वारा किया गया।  रक्तदान-महादान, रक्त दान करें किसी का जीवन बचाईये, रक्तदान पूर्णतः सुरक्षित प्रक्रिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंगला ने बताया कि 18 से 60 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति जिसका बजन 45 किलोग्राम या उससे अधिक है वह रक्तदान कर सकता है और रक्तदान करने से व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है, रक्तदान करने में 5 मिनिट का समय लगता है।

No comments:

Post a Comment