AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 30 June 2019

3 माह से अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों को 25 अंक का बोनस मिलेगा

3 माह से अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों को 25 अंक का बोनस मिलेगा

खण्डवा 30 जून, 2019 - स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अतिथि शिक्षक पोर्टल से चयनित एवं तीन माह या इससे अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों को 25 अंक का बोनस दिया जायेगा। डॉ. चौधरी ने बताया कि यह निर्णय पूर्व में कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों की माँग पर लिया गया है। इस निर्णय से गत वर्ष कार्य कर चुके लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षक लाभान्वित होंगे। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रथम चरण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को रखने की पूर्व वर्ष की व्यवस्था को निरंतर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में पात्रता अनुसार बोनस अंक देने के बाद विकासखण्ड स्तर पर स्कोर-कार्ड जनरेट होने पर पैनल बनाया जायेगा। पैनल में दर्शित आवेदक संबंधित स्कूल में आवेदन करेंगे और स्कूल के प्राचार्य स्कोर-कार्ड में मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षक रख सकेंगे।

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से महेश बना आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से महेश बना आत्मनिर्भर

खण्डवा 30 जून, 2019 - अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना लागू की है। इस योजना से अनेकों गरीब युवा लाभान्वित हो रहे है और स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बने है। इन्हीं में से एक है श्री महेश शिवराम गंधवाने जिन्हे अन्त्यावसायी सहकारी समिति की मदद से इस योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक की माता चौक शाखा खण्डवा ने 50 हजार रू. का ऋण स्वीकृत किया है, जिसमें 15 हजार रू. अनुदान भी शामिल है। प्राप्त ऋण राशि से महेश ने अपनी पसंद के दो पहिया वाहन की मरम्मत का व्यवसाय प्रारंभ किया है। उन्होंने कुछ माह पूर्व ही माता चौक क्षेत्र में ही अपने घर के पास एक छोटी सी दुकान प्रारंभ कर दी है। महेश बताते है कि पहले दूसरे की दुकानों पर मेकेनिक व दुपहिया वाहन सर्विसिंग का कार्य कर 100 रू. रोज कमा लेते थे, अब खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर 300 रू. रोज आसानी से कमाने लगे है। इस बढ़ी हुई आय से महेश के घर में भी खुशहाली आने लगी है। महेश बताते है कि अब वह अपने 3 बच्चों का पालन पोषण पहले से अच्छी तरह से कर उनका भविष्य बेहतर बना सकेंगे। 

गत 24 घंटों में पंधाना में 5 मि.मी. व खालवा में 11 मि.मी. वर्षा दर्ज

गत 24 घंटों में पंधाना में 5 मि.मी. व खालवा में 11 मि.मी. वर्षा दर्ज

खण्डवा 30 जून, 2019 - कलेक्टर भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में कुल 16 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षा मापक केन्द्र अनुसार पंधाना में 5 मि.मी. व खालवा में 11 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि खण्डवा, हरसूद व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई। इस माह आज दिनांक तक जिले में कुल 393.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें खण्डवा में 99, हरसूद में 44 मि.मी., पंधाना में 158.8 मि.मी., पुनासा में 45 मि.मी. व खालवा में 47 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 78.76 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 30 जून तक 116.2 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी। 

विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई 5 जुलाई को इंदौर में

विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई 5 जुलाई को इंदौर में

खण्डवा 30 जून, 2019 - विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश की 3 विद्युत वितरण कम्पनी और पावर मैनेजमेंट कम्पनी द्वारा प्रस्तुत वार्षिक राजस्व आवश्यकता और खुदरा दरें निर्धारित करने की याचिका पर जन-सुनवाई की तारीखें तय कर दी गई हैं। आयोग द्वारा म.प्र. पश्चिम क्षेत्र, विद्युत वितरण कम्पनी के क्षेत्र में सुनवाई की तिथि 5 जुलाई शुक्रवार निर्धारित की गई है।  यह जन-सुनवाई कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खण्डवा रोड, इंदौर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि याचिका पर 31 मई, 2019 को समाचार-पत्रों में जन-सूचना जारी कर सभी हितग्राहियों से उनके सुझाव व आपत्तियाँ 23 जून, 2019 तक आमंत्रित की गई थीं। इस याचिका की प्रतिलिपि आयोग की वेबसाइट ूूू.उचमतब.दपब.पद पर उपलब्ध है। आयोग में प्राप्त लिखित सुझाव व आपत्तियाँ पहले ही से आयोग के संज्ञान में है। यदि कोई इच्छुक व्यक्ति याचिका पर अपनी आपत्तियाँ अथवा सुझाव समक्ष में प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे सुनवाई के दौरान ऐसा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के श्रमिकों के सत्यापन के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के श्रमिकों के सत्यापन के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित 

खण्डवा 30 जून, 2019 - मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सघ निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय सिविल लाइन खण्डवा में कार्यरत रहेगा,जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2232040 है। श्रम निरीक्षक श्री सचदानंद पाण्डे को खालवा, पुनासा, खण्डवा व हरसूद जनपद क्षेत्र तथा नगर निगम खण्डवा व नगर परिषद छनेरा का कार्य आवंटित किया गया है तथा श्रम निरीक्षक खुशबु मण्डलोई को पंधाना, छैगांवमाखन व किल्लौद जनपद तथा पंधाना, ओंकारेश्वर व मूंदी नगर परिषद का कार्य आवंटित किया गया है। यह दोनों अधिकारी संबंधित जनपद व नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन सत्यापन कार्य की जानकारी संकलित करेंगे और श्रम सेवा पोर्टल पर इन्हें अद्यतन कराएंगे। 

निर्माण को बढ़ावा देने कलेक्टर गाइड लाइन दर में आज से 20 प्रतिशत की कमी होगी

निर्माण को बढ़ावा देने कलेक्टर गाइड लाइन दर में आज से 20 प्रतिशत की कमी होगी

खण्डवा 30 जून, 2019 - मंत्री मण्डल द्वारा गत दिनों लिए गए निर्णय अनुसार राज्य में रियल एस्टेट एवं निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में गाइड लाइन की दरों में 20 प्रतिशत की कमी की जाएगी। यह आदेश 1 जुलाई से लागू हो जायेगा। मंत्रीमण्डल द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार देय शुल्क, फीस में आवश्यक वृद्धि की जायेगी, ताकि शासन का कुल राजस्व सुरक्षित रहे और रजिस्ट्री की कुल देय राशि में नगण्य परिवर्तन हो। इसके साथ ही मंत्रीमण्डल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया था कि स्टाम्प डयूटी, पंजीयन शुल्क, उपकर, अतिरिक्त डयूटी का भार सम्पूर्ण प्रदेश में 7.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत और नगरीय क्षेत्र में 10.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया जाए। मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि पत्नी या पुत्री को सम्पत्ति में सह-स्वामी के रूप में सम्मिलित करने के लिए स्टाम्प शुल्क 1000 रूपये तथा पंजीयन फीस 100 रूपये की अधिकतम सीमा के अध्याधीन रखा जाए। वर्तमान में इस पर मूल्यानुसार स्टाम्प शुल्क 1 प्रतिशत तथा पंजीयन फीस 0.8 प्रतिशत है। परिवार में आंतरिक बंटवारों को सुगम बनाने के लिए पारिवारिक विभाजन में स्टाम्प शुल्क की वर्तमान दर 2.5 प्रतिशत से घटाकर 0.5 प्रतिशत करने का निर्णय भी लिया गया।

Saturday 29 June 2019

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत जिला स्तरीय गठित दल ने किया निरीक्षण

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत जिला स्तरीय गठित दल ने किया निरीक्षण

खण्डवा 29 जून, 2019 - बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत शनिवार को जिला स्तरीय भिक्षावृत्ति निवारण हेतु गठित दल द्वारा खण्डवा जिले के अमलपुरा एवं आषापुर गांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आषापुर में तीन बालक भिक्षावृत्ति करते हुए पाये गये जिसके संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा भिक्षावृत्ति न करने संबंधी समझाइष बच्चों को एवं माता-पिता को दी गई जिसके बाद सहमति जताते हुए भविष्य में भिक्षावृत्ति न करने संबंधी सहमति दी। अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय से सुश्री स्वीटी चौधरी संरक्षण अधिकारी, एवं श्रम विभाग से श्री अमित डोडते श्रम निरीक्षक एवं सच्चिदानंद पाण्डेय लेवर इंस्पेक्टर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी षामिल रहें। अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु आम नागरिकों से निवेदन है कि कोई भी बालक या बालिका भिक्षावृत्ति करते हुए या कूडा बीनते हुए या पन्नी बीनते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी बाल संरक्षण कार्यालय जनपद पंचायत परिसर सिविल लाइन खंडवा में देेने का कष्ट करें ताकि बालक या बालिका का परिवारिक पुनर्वास कर या किसी उपयुक्त बाल देखरेख संस्था में रखकर संरक्षण दिया जा सकता है, जिससे उस बालक या बालिका का भविष्य सवर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0733-2222140 पर संपर्क किया जा सके।

किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित

किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित

खण्डवा 29 जून, 2019 - खरीफ वर्ष 2019 में फसलों की स्थिति, कीट व्याधि प्रकोप का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन के लिए जिले में निगरानी समिति का गठन किया गया है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इस समिति में सहायक संचालक कृषि एवं दल प्रभारी श्री जयपाल पटेल रहेंगे। इसके अलावा संबंधित अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कीटनाशी औषधी, उर्वरक निरीक्षक एवं संबंधित वैज्ञानिक भी रहेंगे। निरीक्षण दल जिले में कीट व्याधि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, सर्वेक्षण एवं नियंत्रण कर आवश्यकता अनुसार समय समय पर किसानों को सुझाव देंगे। गम्भीर समस्या की स्थिति में उप संचालक कृषि से सम्पर्क कर दल भ्रमण हेतु आवश्यकतानुसार प्रबंध करेंगे तथा निरीक्षण उपरांत प्रतिवेदन समय समय पर प्रस्तुत करेंगे। प्रतिवेदन भेजने का दायित्व दल प्रभारी का रहेगा।

मक्का फसल में फॉल आर्मीवार्म कीट की संभावना एवं सुरक्षा के उपाय

मक्का फसल में फॉल आर्मीवार्म कीट की संभावना एवं सुरक्षा के उपाय

खण्डवा 29 जून, 2019 - जिले में मक्का फसल का क्षेत्र लगभग 25000 हेक्टर में किसानों द्वारा बोने की संभावना है। मक्का फसल में फॉल आर्मीवार्म कीट आने की सभांवना है इस कीट का प्रबंधन हेतु उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने किसान भाईयों को सलाह दी है कि वह समय पर बोनी करे। मानसून वर्षा के सांथ ही बुआई करें, अधिक बिलम्ब न करें। निर्धारित पौध अंतरण कतार से कतार 80 से.मी. व पौधे से पौधा 20 से.मी. पर बोनी करें। संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। अंतरवर्तीय फसल के रुप में दलहनी फसल अरहर, मूंग या उडद लगाए। प्रकाष प्रपंच का उपयोग कर वयस्क कीट (तितलियाँ) को आकर्षित कर नष्ट किया जा सकता है। खेतांे में फसल उगन से 40 दिन की अवस्था तक टी आकार की खुटियां लगाकर पक्षियों को बैठने की व्यवस्था करें। बीज बोने के पूर्व बीज का उपचार अवष्य करें।
फॉल आर्मीवार्म से बचाओ क उपाय
        मक्के की फसल को किसी भी दलहनी फसल के सांथ उगाना चाहिए। बीज को इमिडाक्लोप्रिड 600 एफ.एस. 48 प्रतिषत 1 या 2 मिली प्रति किलो की दर से उपचारित करना चाहिए। बुआई के 15-20 दिन बाद थायोडिकार्व 75 प्रतिषत् डब्ल्यूपी 400 ग्राम प्रति एकड या फ्लूबेंडामीड 480 एससी 60 मिली प्रति एकड या क्लोरेट्रानिलिप्रोल 18.5 प्रतिषत एससी 60 मिली प्रति एकड या स्पिनोसेड 45 प्रतिषत एससी 80 मिली प्रति एकड इनमें से किसी एक कीट नाषक का प्रति एकड की दर से 150 लीटर पानी के सांथ घोल बनाकर छिडकाव करे सकते हैं।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सेवानिवृत्त प्यारसिंह का किया सम्मान

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सेवानिवृत्त प्यारसिंह का किया सम्मान 


खण्डवा 29 जून, 2019 - शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जून माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कर्मचारी श्री प्यारसिंह को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अपने संबोधन मंे सेवानिवृत्त कर्मचारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

4 पीडि़त परिवारों को 4-4 लाख रू. की आर्थिक मदद स्वीकृत

4 पीडि़त परिवारों को 4-4 लाख रू. की आर्थिक मदद स्वीकृत

खण्डवा 29 जून, 2019 - राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानों के तहत सर्पदंश से या पानी में डूबने से यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इन प्रावधानों के तहत एसडीएम पंधाना श्रीमती अनुभा जैन ने कुल 4 परिवारों को 4-4 लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जारी आदेश अनुसार बोरगांव बुजुर्ग निवासी नीलेश पिता अनारसिंग की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार वालो को 4 लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा ग्राम आरूद निवासी शुभम पिता बिहारी, गजराबाई पति शोभाराम तथा प्रियांशु पिता भगवान की मृत्यु सर्पदंश के कारण हो गई थी। इस कारण तीनों मृतकों परिवारजनों को कुल 4-4 लाख रू. की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से संतोष की आय हुई तीन गुनी, तो परिवार में आई खुशहाली

 खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से संतोष की आय हुई तीन गुनी, तो परिवार में आई खुशहाली 

खण्डवा 29 जून, 2019 - खण्डवा शहर के माता चौक निवासी संतोष मेहरा पिछले कई वर्षो से जूते, चप्पल की मरम्मत का परम्परागत व्यवसाय कर रहा था तथा स्थानीय केवलराम चौराहे के पास सड़क किनारे छोटी सी दुकान संचालित कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। संतोष मेहरा बताता है कि वह दिनभर जूते चप्पल की मरम्मत व पालिष करके बमुष्किल लगभग 150 रूपये रोज कमा पाता था। पिछले दिनों अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उसे अपने पेतृक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद मिल गई। इस योजना में मिली मदद से दुकान का विस्तार किया, जिससे संतोष की आय लगभग 150 रूपये रोज से बढ़कर लगभग 400 रूपये से भी अधिक प्रतिदिन हो गई है।
 संतोष व उसके परिवार के सभी सदस्य अब बहुत खुष है। संतोष मेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना  के तहत खण्डवा की आईडीबीआई बैंक शाखा शेर चौराहा से मिली 50 हजार रू. की मदद में से 15 हजार रूपये अनुदान शामिल है। अतः उसे अब केवल 35 हजार रूपये चुकाना है जो कि 2000 रूपये प्रतिमाह की छोटी सी किष्त के रूप में वह नियमित रूप से चुका रहा है। संतोष ने बताया कि प्राप्त ऋण से उसने अपनी छोटी सी दुकान पर जूते चप्पल मरम्मत के साथ-साथ नए व रेडिमेड जूते चप्पल बेचने का व्यवसाय भी प्रारंभ कर दिया, जिससे उसकी आय मंे वृद्धि हुई है। संतोष ने बताया कि बढ़ी हुई आय से वह अपनी 4 बेटियों को अच्छी शिक्षा दिला रहा है और कोशिश कर रहा है कि उनका भविष्य बेहतर बना सके।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मनीष के लिए बनी वरदान

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मनीष के लिए बनी वरदान

खण्डवा 29 जून, 2019 - खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम अमलपुरा निवासी मनीष भलराय अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद गांव में ही व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत न होने से व्यवसाय प्रारंभ नही कर पा रहे थे। बेरोजगार रहने पर पारिवारिक जिम्मेदारियों की पूर्ति अत्यंत कठिन लगती थी। एक दिन गांव की सचिव ने उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में बताया तो उन्होंने जिला अन्त्यावसायी कार्यालय जाकर अपनी समस्या बताई। उन्होंने अपनी रूचि के अनुसार मोबाइल रिपेयरिंग व्यवसाय के लिए आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में मनीष का 1 लाख रू. का प्रकरण नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत कर दिया गया। उन्होंने प्राप्त राशि से मोबाइल रिपेयरिंग व रिचार्ज की दुकान गांव में ही प्रारंभ कर दी। अब दुकान से उन्हें नियमित रूप से 400-500 रूपये प्रतिदिन की आय होने लगी है। मनीष बताते है कि यह योजना उनके लिए वरदान सिद्ध हुई है, क्योंकि अब नियमित आय बढ़ने से वे अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर पा रहे है।

गत 24 घंटों में खण्डवा में 56, पंधाना में 42 व खालवा में 12 मि.मी. वर्षा दर्ज

गत 24 घंटों में खण्डवा में 56, पंधाना में 42 व खालवा में 12 मि.मी. वर्षा दर्ज

खण्डवा 29 जून, 2019 - कलेक्टर भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में कुल 110 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षा मापक केन्द्र अनुसार खण्डवा में 56 मि.मी., पंधाना में 42 मि.मी. व खालवा में 12 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि हरसूद व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई। इस माह आज दिनांक तक जिले में कुल 377.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें खण्डवा में 99, हरसूद में 44 मि.मी., पंधाना में 153.8 मि.मी., पुनासा में 45 मि.मी. व खालवा में 36 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 75.56 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 29 जून तक 99.6 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी। 

‘लोकसेवक एप‘ एवं जल संरक्षण केे कार्यो की सराहना की श्री एस.पी.एस.परिहार ने

‘लोकसेवक एप‘ एवं जल संरक्षण केे कार्यो की सराहना की श्री एस.पी.एस.परिहार ने 

खण्डवा 29 जून, 2019 - नीति आयोग द्वारा प्रदेष के चिन्हित आकांक्षी जिलों में केन्द्र सरकार की योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रषासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। खण्डवा जिले के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एस.पी.एस. परिहार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री परिहार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुषमान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उन्हें खण्डवा के लोक सेवक एप के संबंध में जानकारी दी तथा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया है। बैठक में जिले में जल संरक्षण तथा नदी प्रवाह बहाली कार्यक्रम के तहत बनाई गई जल संग्रहण संरचनाओं का प्रस्तुतिकरण भी श्री परिहार ने देखा। उन्होंने खण्डवा जिले में हुए इन नवाचारों की सराहना की तथा बताया कि नीति आयोग की वेबसाइट चेम्पियन्स ऑफ चेंज की डेल्टा रेकिंग में खण्डवा जिले का प्रथम स्थान आया है। इस उपलब्धि पर उन्होंने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल तथा जिले के अधिकारी कर्मचारियों की टीम को बधाई दी और कहा कि विकास की इस गति को बनाए रखें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत कावेरी एवं रूपारेल नदी के पुनर्जीवन के लिए जल संरक्षण संबंधी सैकड़ों संरचनाएं इन नदी के मार्ग में आने वाले ग्रामों में बनाई गई है, जिससे इस बरसात में काफी जल संग्रहण होगा और गांवों के जल स्त्रोतो का जल स्तर भी बढ़ेगा। भू जल स्तर बढ़ने व सिंचाई के साधन बढ़ने से किसानों का कृषि उत्पादन और आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि जिले में पोखर तालाब, गेबियन स्टेªक्चर, लूज बोल्डर चैक, कन्टूर ट्रेंच, स्टॉप डेम व चेक डेम जैसी एक हजार से अधिक संरचनाएं गत 3-4 माह में तैयार हो चुकी है, हर दिन हजारों मजदूर रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित हो रही इन संरचनाओं में रोजगार पा रहे है। 
       कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि लोक सेवक एप के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के फील्ड स्टॉफ की उपस्थिति उनके कार्यालय में सुनिश्चित की जा रही है। अब लोक सेवक एप में टीकाकरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में होने वाली गोद भराई अन्न प्रासंन्न जैसे कार्यक्रमों के फोटो भी अपलोड करने के निर्देश महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ताओं को दिए गए है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में टी.बी. के संभावित मरीजों की खखार के सेम्पल लेकर उनका परीक्षण किया जाता है तथा टी.बी. पाए जाने पर उन्हें निर्धारित दवा का कोर्स दिलाया जाता है। अत्यन्त कुपोषित बच्चों को टेक होम राशन व थर्ड मील की सुविधा देकर उनके पोषण स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। कुपोषित बच्चों को निकटतम पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने की व्यवस्था भी जिले में की गई है। 
            कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि कुपोषित बच्चों के क्षेत्र में शाम के समय संध्या चौपाल आयोजित कर महिलाओं को बच्चों के कुपोषण से निपटने के लिए समझाइश दी जाती है। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के सर्वे में एनीमिया पीडि़त महिलाओं व बच्चों की जानकारी सामने आ जायेगी और इन महिलाओं व बच्चों कुपोषण दूर करने के उपाय किए जायेंगे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने श्री परिहार को बताया कि कृषि उत्पादन व किसानों की आय बढ़ाने के लिए जिले में प्रयास किए जा रहे है। किसानों के मिट्टी परीक्षण के लिए वर्तमान में 3 प्रयोगशाला कार्यरत है। 

दिनांक 29 जून, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......