AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 June 2019

27 जून को अमलपुरा में आयोजित होगा लोक कल्याण शिविर

27 जून को अमलपुरा में आयोजित होगा लोक कल्याण शिविर

खण्डवा 25 जून, 2019 -  ग्रामीणों को विभागों से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला व तहसील मुख्यालय पर स्थित कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े तथा उनकी समस्या का निराकरण उनके गांव में ही हो सके, इसके लिए लोक कल्याण शिविर आयोजित किए जाते है। ये लोक कल्याण शिविर प्रत्येक विकासखण्ड के एक ग्राम में हर माह आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में 27 जून को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम अमलपुरा में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम अमलपुरा में लोक कल्याण शिविर 27 जून को आयोजित होगा। इसी तरह ग्राम जावर में 26 जुलाई को, ग्राम भामगढ़ में 29 अगस्त को, ग्राम कालमुखी में 25 सितम्बर को, ग्राम जसवाडी में 29 अक्टूबर को, ग्राम सिरपुर में 28 नवम्बर को, ग्राम कवेश्वर में 29 दिसम्बर को, ग्राम सहेजला में 20 जनवरी 2020 को, ग्राम सिहाड़ा में 4 फरवरी 2020 को तथा ग्राम खेडीकित्ता में 6 मार्च 2020 को शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि लोक कल्याण शिविर सभी संबंधित ग्राम पंचायत भवन में प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस शिविर में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment