AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 23 June 2019

बी.एड व बी.पी.एड पाठ्यक्रमों में अतिरिक्त चरण की कांउसिंलिग

बी.एड व बी.पी.एड पाठ्यक्रमों में अतिरिक्त चरण की कांउसिंलिग

खण्डवा 23 जून, 2019 - राष्ट्रीय अध्यापक परिषद से विनियमित पाठ्यक्रमों बी.एड, एम. एड, बी.पी.एड, एम.पी.एड, बी.एड-एम.एड (एकीकृत तीन वर्षीय) तथा बी.ए.बी.एड, बी.ए.सी.बी.एड, बी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन कांउसिंलिग का अतिरिक्त चरण रविवार 23 जून से शुरू हो चुका है। नवीन एवं संशोधन करवाने वाले पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 24 जून से 27 जून तक किया जायेगा। नवीन पंजीकृत बी.पी.एड और एम.पी.एड के आवेदकों के लिये फिटनेस, प्रोफिशिएन्सी टेस्ट के लिये 28 एवं 29 जून निर्धारित की गई है। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को किया जायेगा और 5 जुलाई को मेरिट एवं वरियतानुसार अतिरिक्त चरण में सीटों का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये सेन्टर पर शुल्क का भुगतान एवं टीसी व माइग्रेशन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment