AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 June 2019

आगामी 13 जुलाई को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

आगामी 13 जुलाई को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

खण्डवा 20 जून, 2019 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एंव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार अपर न्यायाधीश श्री बी.एल.प्रजापति की उपस्थिति में आगामी 13 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में गुरूवार को खण्डवा में बैंकों के ऋण से संबंधित अधिक से अधिक प्रालिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण किये जाने के उद्देश्य से शासकीय व अशासकीय बैंकों के प्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है।
       बैठक में सचिव व अपर जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री बी.एल.प्रजापति ने उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने बैंकों से संबंधित अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित किया , जिससे अधिक से अधिक प्रकरणों के नेशनल लोक अदालत में निराकरण होने की संभावना बने। बैठक में बैंकों के अधिक से अधिक प्रकरणों पर समीक्षा की गयी। बैठक में ’’अपर न्यायाधीश व सचिव श्री प्रजापति,  लीड बैंक मैनेजर  श्री अजय सक्सेना जी, यूनियन बैंक से श्री पंकज यादव, सेंट्रल बैंक से श्री धीरज राजे, देना बैंक से श्री अमित दुबे, एवं ग्रामीण बैंक से श्री आर.एस.चौहान जी उपस्थित थे।’’
        बैठक में अपर न्यायाधीश श्री प्रजापति के समक्ष चर्चा करते हुए लीड बैंक मैनेजर एवं बैंकर्स द्वारा बताया गया कि यूनियन बैंक से लोक अदालत में लगभग 295 प्रकरण, देना बैंक से लगभग 80 प्रकरण , सेंट्रल बैंक से लगभग 60 प्रकरण एवं ग्रामीण बैंक से लगभग 25 प्रकरण रखा जाना बताया गया है। बैठक में अपर न्यायाधीश व सचिव श्री प्रजापति द्वारा लीड बैंक मैनेजर एवं बैंकों से उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी 30 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के लोक अदालत कक्ष में पक्षकारों को नोटिस जारी करने हेतु प्रकरण प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment