AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 June 2019

ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल बसों का निरीक्षण किया आरटीओ श्री बिल्लौरे ने

ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल बसों का निरीक्षण किया आरटीओ श्री बिल्लौरे ने 

खण्डवा 20 जून, 2019 - आगामी षिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी खण्डवा श्री जगदीश बिल्लौरे ने ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न प्रायवेट स्कूलों द्वारा संचालित बसों का औचक निरीक्षण किया। जाँच के दौरान उन्होंने बच्चों के सुरक्षित परिवहन हेतु स्कूल बसों में सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु स्कूल संचालकों व प्राचार्यों को निर्देषित किया। श्री बिल्लौरे ने बताया कि बसों को माननीय उच्चतम न्यायालय की गाईड लाईन अनुसार जो भी आवष्यक मानकों की पूर्ति कराने के संबंध में स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई। चेकिंग अभियान के दौरान धनगांव के टीआर पब्लिक स्कूल, सुलगांव के एमएच पब्लिक स्कूल व ओंकारवेली स्कूल, खुटलाकला के निमाड़ एकेडमी, आरोदा के तक्षशीला एकेडमी, मूंदी के रेवोत्तमा इंटरनेशनल स्कूल की बसों की जांच की गई तथा मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत अर्थदण्ड लगाकर 26 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त किया। 
आरटीओ श्री बिल्लौरे ने बताया कि जांच के दौरान स्कूलों की बसों में आवष्यक सुविधाएं जैसे अग्निषमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस, कैमरा, खिडकियों की जाली पर ग्रिल, आपातकालीन व्दार एवं अन्य चीजों को चैक किया गया एवं स्कूल संचालकों को 23 जून तक सभी मूलभूत और सुरक्षात्मक मानकों की पूर्ति करने हेतु निर्देषित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि नवीन षैक्षणिक सत्र में यदि कोई स्कूल संचालक या प्राचार्य बगैर सुरक्षा मानकों के अपनी बसों  का संचालन करेगा, तो उनके विरूद्ध मध्यप्रदेष मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जावेगी। 

No comments:

Post a Comment