AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 June 2019

असंगठित श्रमिकों को सत्यापन के बाद मिलेंगे ‘‘नया सवेरा‘‘ के नवीन कार्ड

असंगठित श्रमिकों को सत्यापन के बाद मिलेंगे ‘‘नया सवेरा‘‘ के नवीन कार्ड

खण्डवा 20 जून, 2019 - मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के असंगठित श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया एवं योजना के अंतर्गत पंजीयन हेतु उनसे आवेदन-मय-घोषणा पत्र की जांच उपरांत उनके नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, नियोजन आदि का सत्यापन कर पात्र पाये जाने पर विधिवत रूप से जनकल्याण पोर्टल पर पंजीयन कर उन्हें असंगठित श्रमिक पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी किये गये। अल्प अवधि में योजनाओं के संचालन व क्रियान्वयन के कारण असंगठित श्रमिकों को जारी किये गये पंजीयन प्रमाण-पत्र में आधार नम्बर को लिंक एवं उनका सत्यापन नहीं किया जा सका और न ही सभी का मोबाइल नम्बर अनिवार्यतः दर्ज किया गया। 
       मुख्यमंत्री जनकल्याण ‘‘नया सवेरा‘‘ के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों को त्वरित गति से योजनाओं के लाभ के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त हो सके, इसे ध्यान में रखकर नवीन कार्ड ‘‘नया सवेरा‘‘ पंजीयन प्रमाण-पत्र जिसमें श्रमिक का आधार ईकेवायसी उपरांत सीडिंग हो तथा मोबाईल नम्बर दर्ज हो प्रदाय किया जाएगा। नवीन पंजीयन प्रदायकर्ता एजेंसी का कार्य प्रदेश में कार्यरत लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर तथा एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा संपादित किया जाएगा। नया सेवरा कार्ड उपलब्ध कराने के लिए श्रमिक द्वारा पुराना संबल कार्ड, आधार नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी सेवा प्रदायकर्ता अधिकृत केन्द्र पर उपलब्ध करानी होगी। श्रमिकों के नाम एवं आधार नम्बर का बायो-मीट्रिक ओटीपी का उपयोग कर ई-केवाईसी से प्राप्त जानकारी के सत्यापन के उपरांत, नवीन लेमिनेटेड कार्ड जनकल्याण पोर्टल से जनरेट कर निशुल्कः प्रदाय किया जावेगा। नवीन लेमिनेटेड कार्ड प्राप्त करने के लिए पंजीकृत असंगठित श्रमिक अपना पूर्व में जारी कार्ड अधिकृत सेवा प्रदायकर्ता को जमा करेंगे। सेवा प्रदायकर्ता जनकल्याण पोर्टल पर श्रमिक के पंजीयन कार्ड तथा आधार नम्बर में दर्ज विवरण का सत्यापन करेगा। सत्यापन करते समय ई-केवायसी के माध्यम से आधार कार्ड में अंकित जानकारी सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक या आधार से संलग्न मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी इन दोनों में से किसी एक माध्यम का उपयोग किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment