AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 June 2019

आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिकाधिक निरीक्षण करें और व्यवस्थाएं सुधारें

आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिकाधिक निरीक्षण करें और व्यवस्थाएं सुधारें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 27 जून, 2019 - महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें तथा वहां की व्यवस्थाएं सुधारें। आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय व पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जाये तथा बच्चों को शाला पूर्व गतिविधियां सिखायी जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल व विधायक पंधाना श्री राम दांगोरे भी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने विधायक श्री पटेल व श्री दांगोरे से अनुरोध किया कि वे भी समय समय पर अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करे तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए विधायक निधि से आवश्यक मदद करें। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने शहरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारियों को माह में 40 तथा ग्रामीण क्षेत्र के परियोजना अधिकारियों को माह में कम से कम 30 आंगनवाडि़यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाली महिलाओं को कुपोषण के बारे में जागरूक करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाली महिलाओं को घरों में कम लागत में बन सकने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जायें। किशोरी बालिकाओं को आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां समय पर खाने के लिए प्रेरित किया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मंगल दिवस पर आयोजित अन्य प्रासन्न, गोद भराई जैसे कार्यक्रमों के फोटो लोक सेवक एप में अपलोड करने के लिए भी परियोजना अधिकारियों से कहा। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चो व महिलाओं को स्वच्छता का महत्व बताने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि जिले में कुल 1682 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है, जिनमें से 902 शासकीय भवनों में लग रहे है तथा 206 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्मार्णाधीन है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मसीह को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेहतर प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने के लिए कहा। 

No comments:

Post a Comment