AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 June 2019

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम के निर्माण कार्यो का जायजा लिया

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम के निर्माण कार्यो का जायजा लिया



खण्डवा 21 जून, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को नगर निगम द्वारा शहर में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंजाब कॉलोनी, राम नगर, किशोर नगर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत निर्मित पार्को को देखा और कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर निर्माण एजेंसी के प्रति नाराजगी प्रकट की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को अगले एक-दो सप्ताह में निर्धारित एस्टिमेट अनुसार सभी कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बेगम पार्क व एलआईजी कॉलोनी स्थित पार्क का निर्माण कार्य भी देखा तथा झील उद्यान तथा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का भी दौरा किया। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंजाब कॉलोनी स्थित नवनिर्मित पार्क में बच्चों के लिए झूला चकरी आदि लगवाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने पार्क में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पार्को में स्प्रिंकलर सिस्टम लगाकर पौधों की सिंचाई की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान शहर के नवनिर्मित 5 पार्को में एस्टिमेट अनुसार कार्य न पाए जाने पर तथा पार्को में किए गए कार्यो की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर उन्होंने कार्यपालन यंत्रियों की एक समिति बनाकर उनकी विस्तृत जांच कराने के निर्देश भी आयुक्त नगर निगम को दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने चीराखदान क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए निर्माणाधीन आवासों को भी देखा तथा आवासों में शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान सिविल लाइन स्थित इडोर स्टेडियम तथा स्वीमिंग पूल भी देखा। उन्होंने स्वीमिंग पूल का शेष निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए।

No comments:

Post a Comment