AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 June 2019

बीज के 133 व उर्वरक के 50 नमूने जांच के लिये प्रयोगशालाओं को भेजे गए

बीज के 133 व उर्वरक के 50 नमूने जांच के लिये प्रयोगशालाओं को भेजे गए
अमानक खाद बीज के विक्रेताओं पर होगी सख्त दण्डात्मक कार्यवाही

खण्डवा 22 जून, 2019 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि कृषि विभाग के निरीक्षक सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे है। बीज, उर्वरक कीटनाशक के सहकारी, निजी भण्डारण एवं विक्रय केन्द्रों का सतत् निरीक्षण कर अभी तक बीज के 133 नमूने तथा उर्वरक के 50 नमूने परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे जा चुके है। अमानक पाए गए स्टॉक किसानों को विक्रय न हो इस हेतु रिपोर्ट आने के तुरन्त बाद विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। जिन उर्वरक कम्पनियों के उर्वरक अमानक पाए गए उनका स्टॉक जिला विपणन अधिकारी के गोडाउन में अभी भी रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक बोरी खाद भी समितियों में या मार्केट में नही बेचा गया है। कृषक भाई भ्रमित न हो दोषी कम्पनियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment