AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 30 June 2019

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से महेश बना आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से महेश बना आत्मनिर्भर

खण्डवा 30 जून, 2019 - अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना लागू की है। इस योजना से अनेकों गरीब युवा लाभान्वित हो रहे है और स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बने है। इन्हीं में से एक है श्री महेश शिवराम गंधवाने जिन्हे अन्त्यावसायी सहकारी समिति की मदद से इस योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक की माता चौक शाखा खण्डवा ने 50 हजार रू. का ऋण स्वीकृत किया है, जिसमें 15 हजार रू. अनुदान भी शामिल है। प्राप्त ऋण राशि से महेश ने अपनी पसंद के दो पहिया वाहन की मरम्मत का व्यवसाय प्रारंभ किया है। उन्होंने कुछ माह पूर्व ही माता चौक क्षेत्र में ही अपने घर के पास एक छोटी सी दुकान प्रारंभ कर दी है। महेश बताते है कि पहले दूसरे की दुकानों पर मेकेनिक व दुपहिया वाहन सर्विसिंग का कार्य कर 100 रू. रोज कमा लेते थे, अब खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर 300 रू. रोज आसानी से कमाने लगे है। इस बढ़ी हुई आय से महेश के घर में भी खुशहाली आने लगी है। महेश बताते है कि अब वह अपने 3 बच्चों का पालन पोषण पहले से अच्छी तरह से कर उनका भविष्य बेहतर बना सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment