AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 June 2019

अमानक उर्वरक को डबल लॉक केन्द्र में रखकर विक्रय के लिए किया प्रतिबंधित

अमानक उर्वरक को डबल लॉक केन्द्र में रखकर विक्रय के लिए किया प्रतिबंधित

खण्डवा 21 जून, 2019 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि उर्वरक निर्माता कम्पनी कोरोमण्डल इन्टरनेशनल लिमिटेड रजि. ऑफिस सरदार पटेल रोड सिकन्दराबाद द्वारा इम्पोर्टेड , पेक्ड एण्ड मार्केटेड बाय गोदावरी डी.ए.पी. उर्वरक स्टेक की भण्डारित 30 मेट्रिक टन मात्रा से तथा इसी प्रकार उर्वरक निर्माता कम्पनी इण्डियन पोटास लिमिटेड सीता काथी बिजनेस सेन्टर प्रथम तल अन्नासलाई चैन्नई द्वारा इम्पोर्टेड, पेक्ड एण्ड मार्केटेड बाय बाई.पी. एल.डी.ए.पी. उर्वरक स्टेक में भण्डारित 30 मेट्रिक टन मात्रा से नमूना गत 9 मई को लिया गया था, जो कि उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला जबलपुर की रिपोर्ट में अमानक स्तर के पाये गये। इस अमानक उर्वरकों के लॉट को किसी भी सेवा सहकारी समिति को या किसानों को विक्रय नही किया गया। इन उर्वरकों की मात्रा सुरक्षित रूप से डबल लॉक केन्द्र में भण्डारित है, जिसे वितरण या विक्रय से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान भण्डारित उर्वरक का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान इन दोनों अमानक स्तर के गोदावरी डी.ए.पी. एवं आई.पी.एल.डी.ए.पी. की पूरी मात्रा 30-30 टन उसी स्थिति में भण्डारित पाई गई, जिस स्थिति में नमूना आहरित किया गया था। 

No comments:

Post a Comment