AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 June 2019

विभिन्न प्रतिष्ठानों के सहयोग से स्कूल, आंगनवाड़ी व अस्पतालों में विकास कार्य होंगे

विभिन्न प्रतिष्ठानों के सहयोग से स्कूल, आंगनवाड़ी व अस्पतालों में विकास कार्य होंगे

खण्डवा 22 जून, 2019 - जिले में कार्यरत एनएचडीसी, पावर ग्रिड कार्पोरेशन, सिंगाजी थर्मल पावर जैसे बड़े बड़े प्रतिष्ठानों के कार्पोरेट सोशल रिस्पोसिब्लिटी ‘‘सीएसआर‘‘ फण्ड से विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों , आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यापक सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित बैठक में इन सभी कम्पनियों के प्रबंधकों को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि वे अपने सीएसआर फण्ड से अस्पतालों, स्कूलों , आंगनवाड़ी केन्द्रों में आम नागरिकों की सुविधा के लिए विकास कार्य करायें। उन्होंने एनएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलिटेक्निक कॉलेज खण्डवा व आईटीआई की क्षमता गति के लिए सीएसआर फण्ड से राशि स्वीकृत करें, ताकि वहां अध्ययनरत युवाओं को बेहतर शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने एल एण्ड टी कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला जेल में बंदियों को कारीगरी का प्रशिक्षण तथा उत्कृष्ट विद्यालय पंधाना में विभिन्न विकास कार्यो के लिए सीएसआर फण्ड से राशि स्वीकृत करें। उन्होंने पावर ग्रिड कार्पोरेशन के अधिकारियों को खालवा विकासखण्ड के आदिवासी बहुल ग्रामों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए खिलौने तथा आंगनवाडी केन्द्रों के सौदर्यीकरण एवं खालवा विकासखण्ड में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों तथा शासकीय प्रसव केन्द्रों में संसाधन वृद्धि के लिए राशि स्वीकृत करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment