AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 June 2019

नशा निवारण दिवस पर स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

नशा निवारण दिवस पर स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

खण्डवा 26 जून, 2019 - अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर बुधवार को शहरी क्षेत्र खंडवा के दादाजी वार्ड संजय नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. जी.एस.छाबड द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित मरीजांे व वार्डवासियों को नशा करने के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए नशा की आदत कैसे छूटे इस संबंध समझाइश दी गई। इस दौरान वार्ड के 2 युवाओं ने नशा नहीं करने की शपथ लेते हुए जीवन में कभी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करने का संकल्प लिया। शिविर में उपस्थित वार्डवासियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। शिविर में पैरामेडिकल स्टाॅफ व श्रीमती लीला मांडलेकर उपस्थित थे। इसके अलावा जिला अस्पताल खंडवा में सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत ने चिकित्सक व पेरामेडिक स्टाॅफ को, अम्बेडकर वार्ड खंडवा में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निरजा मौखले ने वार्ड की महिलाओं को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में बी.एम.ओ. डाॅ. अंकित गुर्जर ने सुपरवाईजर, आशा सहयोगी व पैरामेडिकल स्टाॅफ को शपथ दिलाई। 

No comments:

Post a Comment