AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 June 2019

आदर्श आवासीय विद्यालय आशापुर में शिक्षकों हेतु आवेदन 5 जुलाई तक आमंत्रित

आदर्श आवासीय विद्यालय आशापुर में शिक्षकों हेतु आवेदन 5 जुलाई तक आमंत्रित

खण्डवा 27 जून, 2019 - जिले में जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा विशिष्ट विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर रजूर, आशापुर, खेडी एवं आदर्श आवासीय विद्यालय आशापुर में संचालित है। इन संस्थाओं में शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु पदों की पूर्ति शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि इच्छुक शिक्षक अपना आवेदन जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण कार्यालय में 5 जुलाई तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त कर सकते है। 
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री रघुवंशी ने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर सेवाये हेतु संबंधित का अपने विषय का 5 वर्ष का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा हो। संबंधित विषय में मास्ट डिग्री एव ंबी.एड. अनिवार्य हो। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा आवेदन के साथ विभागीय प्रमाण पत्र संलग्न हो। आवेदक शिक्षक के शिक्षण काल में यदि कोई नवाचार कार्य किया गया है तो उसका उल्लेख भी करें। 

No comments:

Post a Comment