AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 June 2019

स्कूली विद्यार्थियों के लिए पर्यटन क्विज हेतु प्रतियोगिता 7 अगस्त को

स्कूली विद्यार्थियों के लिए पर्यटन क्विज हेतु प्रतियोगिता 7 अगस्त को
 विद्यार्थी अपना पंजीयन 20 जुलाई तक करायें

खण्डवा 24 जून, 2019 - मध्यप्रदेष मंे स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेष पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वी से 12वी तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 7 अगस्त को दो चरणों में आयोजित होगी। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन 20 जुलाई तक जिला षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोषन काउंसिल कार्यालय कलेक्ट्रेट में करा सकते है। 
प्रथम चरण मंे लिखित परीक्षा 7 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी, इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। राज्य स्तरीय लिखित व ऑडियो विजुअल क्विज प्रतियोगिता 5 सितम्बर को होगी। इस प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेष राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा तथा 3 उप विजेता टीमों को 1 रात्रि व 2 दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment