AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 June 2019

जिले में खरीफ बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं

जिले में खरीफ बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं

खण्डवा 22 जून, 2019 - जिले में खरीफ बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की कृषि आदान वितरण नीति के तहत कृषको को सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण हेतु बीज, उर्वरक, कीटनाशक दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण किया जा चुका है। इसके अलावा बीज निगम प्रक्रिया केन्द्र तथा अपने क्षेत्र की बीज उत्पादन समितियों तथा निजी विक्रेताओं से भी किसान उन्नत किस्मों का प्रमाणित बीज क्रय कर सकते है। जिले में 182428 क्विंटल बीज तथा 25086 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। किसानो को शासन की विभिन्न योजनाओं सूरजधारा, अन्नपूर्णा, बीज ग्राम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना आदि में निहित प्रावधान के अनुासर अनुदान पर भी बीज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। 
उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि किसानों को मानक स्तर का कृषि आदान मिले यह सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। विभाग के निरीक्षकों द्वारा बीज भण्डारण एवं विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर 133 नमूने बीज परीक्षण प्रयोगशाला को परीक्षण हेतु भेजे गए है तथा उर्वरक के 50 नमूने भेजे गए। उन्होंने बताया कि नमूने लेने की प्रक्रिया जारी है। यदि कोई विक्रेता बिना वैद्य लायसेंस के कृषि आदान बेचते हुए पाया गया अथवा अमानक नमूनों का व्यापार करता हुआ पाया गया तो अधिनियम के तहत निहित प्रावधान के तहत माल जप्ती कर वैद्याानिक कार्यवाही की जायेगी। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने किसान भाईयों से अपील की कि ग्राहक समाचारों पर ध्यान न देवें तथा जो भी कृषि आदान क्रय करें उसका पक्का बिल दुकानदार से लें। यदि कोई समस्या हो तो कृषक भाई जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0733-2223234 पर सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment