AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 June 2019

आयुष्मान भारत योजना से गेंदालाल की चिंता दूर हुई

खुशियों की दास्तां

आयुष्मान भारत योजना से गेंदालाल की चिंता दूर हुई


खण्डवा 27 जून, 2019 - विकासखंड खालवा के दूरस्थ ग्राम आवल्या रोशनी निवासी 14 वर्षीय बालक महेश गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसके पैर में फ्रेक्चर आ गया। महेश के पिता गेंदालाल जब उसके उपचार के लिए पास के अस्पताल गए तो उन्होंने जिला मुख्यालय खण्डवा जाने की सलाह दी। जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में पूछताछ करने पर गेंदालाल को लगभग 30-40 हजार रू. का खर्चा महेश के पैर के ऑपरेशन के लिए बता दिया। गेंदालाल की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही थी, मजदूरी करके जैसे तैसे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, ऐसे में 40 हजार रू. का खर्चा सुन वह बहुत परेशान हो गया। 
           श्री गेंदालाल जब अपने घायल बेटे को लेकर जिला चिकित्सालय गया तो उन्हें अस्पताल के स्टॉफ ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया। जिला चिकित्सालय के आयुष्मान भारत कक्ष में गेंदालाल को आयुष्मान मित्र ने योजना के बारे में विस्तार से बताया और आयुष्मान योजना के तहत उसका गोल्डन तैयार कर दिया। गोल्डन कार्ड बनने के बाद उनका आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सम्पूर्ण उपचार जिला चिकित्साल्य खंडवा में चिकित्सकों द्वारा निःषुल्क किया गया। श्री गेंदालाल बताता है कि यदि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त उपचार न होता तो वह अपने बेटे के पैर का ऑपरेशन करा ही नही सकता था। यदि कर्जा लेकर वह आपॅरेशन करा भी लेता तो उसे चुकाता कहां से। आयुष्मान भारत योजना गेंदालाल के लिए तो वरदान सिद्ध हुई है, क्योंकि इस योजना ने उसकी बहुत बड़ी चिंता जो दूर कर दी है। 

No comments:

Post a Comment