AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 June 2019

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से संतोष की आय हुई तीन गुनी, तो परिवार में आई खुशहाली

 खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से संतोष की आय हुई तीन गुनी, तो परिवार में आई खुशहाली 

खण्डवा 29 जून, 2019 - खण्डवा शहर के माता चौक निवासी संतोष मेहरा पिछले कई वर्षो से जूते, चप्पल की मरम्मत का परम्परागत व्यवसाय कर रहा था तथा स्थानीय केवलराम चौराहे के पास सड़क किनारे छोटी सी दुकान संचालित कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। संतोष मेहरा बताता है कि वह दिनभर जूते चप्पल की मरम्मत व पालिष करके बमुष्किल लगभग 150 रूपये रोज कमा पाता था। पिछले दिनों अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उसे अपने पेतृक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद मिल गई। इस योजना में मिली मदद से दुकान का विस्तार किया, जिससे संतोष की आय लगभग 150 रूपये रोज से बढ़कर लगभग 400 रूपये से भी अधिक प्रतिदिन हो गई है।
 संतोष व उसके परिवार के सभी सदस्य अब बहुत खुष है। संतोष मेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना  के तहत खण्डवा की आईडीबीआई बैंक शाखा शेर चौराहा से मिली 50 हजार रू. की मदद में से 15 हजार रूपये अनुदान शामिल है। अतः उसे अब केवल 35 हजार रूपये चुकाना है जो कि 2000 रूपये प्रतिमाह की छोटी सी किष्त के रूप में वह नियमित रूप से चुका रहा है। संतोष ने बताया कि प्राप्त ऋण से उसने अपनी छोटी सी दुकान पर जूते चप्पल मरम्मत के साथ-साथ नए व रेडिमेड जूते चप्पल बेचने का व्यवसाय भी प्रारंभ कर दिया, जिससे उसकी आय मंे वृद्धि हुई है। संतोष ने बताया कि बढ़ी हुई आय से वह अपनी 4 बेटियों को अच्छी शिक्षा दिला रहा है और कोशिश कर रहा है कि उनका भविष्य बेहतर बना सके।

No comments:

Post a Comment