AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 June 2019

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत जिला स्तरीय दल द्वारा निरीक्षण किया

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत जिला स्तरीय दल द्वारा निरीक्षण किया

खण्डवा 27 जून, 2019 - बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत जिला स्तरीय भिक्षावृत्ति निवारण हेतु गठित दल द्वारा गुरूवार को जिले के अनेक धार्मिक स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेषन, बाजार, बस स्टेण्ड इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई भी बालक भिक्षावृत्ति करते हुए नहीं पाया गया परंतु कुछ दुकानों पर बालश्रम करते हुए बालक दिखाई दिए हैं, जिसके संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा बाल श्रम न करने संबंधी समझाइष बच्चों को एवं दुकान संचालक को दी गई। इसके बाद दुकान संचालक ने सहमति जताते हुए भविष्य में बाल श्रम में किसी बालक को न लगाने हेतु सहमति दी। इस अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय से सुश्री स्वीटी चौधारी, बाल कल्याण समिति से श्रीमति षिल्पी राय तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी षामिल मौजदू थे।
      जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मसीह ने अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु आम नागरिकों से अपील कि कि कोई भी बालक या बालिका भिक्षावृत्ति करते हुए या कूडा बीनते हुए या पन्नी बीनते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी बाल संरक्षण कार्यालय जनपद पंचायत परिसर सिविल लाइन खंडवा में दें, ताकि बालक या बालिका का परिवारिक पुनर्वास कर या किसी उपयुक्त बाल देखरेख संस्था में रखकर संरक्षण दिया जा सकता है, जिससे उस बालक या बालिका का भविष्य सवर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0733-2222140 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment