AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 June 2019

पॉक्सो एक्ट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पॉक्सो एक्ट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 22 जून, 2019 - लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पॉक्सो एक्ट अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता केंद्र सचिव अध्यक्ष श्री बीएल प्रजापति , प्रधान मजिस्ट्रेट सुश्री मधुलिका मुले, किशोर बोर्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंशु बाला मसीह, सहायक संचालक श्री हरजिंदर अरोरा, सुश्री नविता शिवहरे बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालीगल वालंटियर प्रशासक व वन स्टॉप सेंटर जिले में संचालित समस्त बाल देखरेख संस्था के अधीक्षक व किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य मौजूद थे।
 कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री बीएल प्रजापति द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत बनाए गए प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों को प्रदाय की गई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कौन-कौन सी सेवाएं आम नागरिकों को प्रदायक की जाती हैं उसकी जानकारी भी दी गई। इस दौरान सुश्री मधुलिका मुले प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत धारा 43 के प्रावधानों के बारे में अवगत कराते हुए अलग-अलग धाराओं के बारे में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी प्रदाय की गई । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को जानकारी देते हुए स्वागत किया गया एवं पोक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तत्पश्चात लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत बनाई गई ‘‘कोमल‘‘ फिल्म का प्रदर्शन किया गया। समस्त अधिकारियों को फिल्म के माध्यम से पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई। 
इसके बाद श्री चंद्रेश मंडलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत बनाई गई पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित समस्त अधिकारियों को विस्तृत जानकारी देते हुए पोक्सो एक्ट में शामिल विभिन्न धाराओं का विस्तार पूर्वक जानकारी समस्त अधिकारियों को देते हुए पोक्सो एक्ट के प्रावधानों का पालन करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक श्री हरजिंदर अरोरा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment