AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 June 2019

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना क्षेत्र में निर्माण कार्यो का जायजा लिया

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना क्षेत्र में निर्माण कार्यो का जायजा लिया



खण्डवा 22 जून, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शनिवार को पंधाना विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में संचालित विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया तथा वहां संचालित निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव बोरगांव बुर्जुग में जल संग्रहण के लिए बनाए जा रहे श्रंृखलाबद्ध तालाबों को देखा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि सीरिज में तालाब बनाए जाने से वर्षा का पानी बड़ी मात्रा में रोका जा सकेगा, जिससे आसपास के जल स्त्रोतों का स्तर बढ़ेगा। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम पिपलौद खुर्द में बनाए जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया, जहां लगभग 100 मजदूर कार्यरत थे। उन्होंने इस तालाब निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या और बढ़ाकर अगले एक सप्ताह में इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जलग्रहण के लिए बनाए जा रहे तालाबों में मछली पालन का कार्य स्वसहायता समूहों के माध्यम से कराने के लिए भी कहा।  उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार को शासकीय कुओं के आसपास से अतिक्रमण हटाने तथा शासकीय कुओं की सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बोरगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को जिले के अस्पतालों का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि बोरगांव के स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार, टीकाकरण, प्रसव सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। 
विपणन सेवा सहकारी समिति डुल्हार का निरीक्षण कर खाद उपलब्धता की जानकारी ली
इस दौरान उन्होंने डुल्हार स्थित विपणन सेवा सहकारी समिति का भी औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित किसानों से खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि खाद प्राप्त करने में गांव में कोई समस्या नही आ रही है। समिति प्रबंधक ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सभी तरह का खाद उपलब्ध है, जो किसानों की मांग के अनुरूप उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को ग्राम डुल्हार में किसान श्री गन्नुराम वर्मा ने अविवादित नामांतरण न होने की शिकायत संबंधी आवदेन दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार पंधाना श्रीमती राधा मयंत को आरसीएमएस में आवेदन दर्ज कर आवेदन का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।  

No comments:

Post a Comment