AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 October 2017

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 -  घटना दिनांक 06 अक्टूबर 16 को आरोपी शांतिलाल पिता श्रीकिशन गुर्जर 24 साल नि. मूंदी एवं मुकेश उर्फ गोलू पिता सखाराम 24 साल नि. मूंदी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को नरेन्द्र द्वारा भगाकर ले जाने की बात पर से ग्राम दौलतपुरा मे जाकर नरेन्द्र सेन की मां निर्मलाबाई की सिर में कुल्हाडी मार कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर पर अपराध क्रमांक 203/16 धारा 302 34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण को जघन्य सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण की श्रेणी में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना पूर्ण कर चालान मान. न्यायालय में पेश किया गया। 
प्रकरण में विचारण उपरांत मान. श्री अतुल्य सराफ एडीजे प्रथम न्यायालय द्वारा आज दिनांक 31.10.17 को पारित निर्णय में आरोपी शांतिलाल पिता श्रीकिशन गुर्जर 24 साल नि. मूंदी को दोषी पाते हुये आजीवन कारावास एवं 1000 रु. अर्थदण्ड दण्डित किया गया हैं।

मुख्यमंत्री भावांतर योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

मुख्यमंत्री भावांतर योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 -  मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के क्रियान्वयन पर सतत नजर रखने के लिए कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के अधिकारियों की ड्यूटी जिले की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में लगाई है तथा इस योजना के प्रभावी पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग के लिए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर करेंगे। समिति में उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सहकारी बैंक के सीईओ, लीड बैंक अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को शामिल किया गया। यह समिति प्रतिदिन भावांतर भुगतान योजना के संबंध में मंडीवार विस्तृत समीक्षा करेगी। इस समिति द्वारा प्रतिदिन मंडी में फसल की आवक, पंजीकृत किसानों द्वारा बेची गई उपज की मात्रा तथा फसल की गुणवत्ता के आधार पर फसल के मूल्य पर उतार चढ़ाव विषयों पर समीक्षा की जायेगी।

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को मिल रहा आश्रय

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को मिल रहा आश्रय

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 -  कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्षन में खण्डवा शहर में इधर उधर भटकने वाली विक्षिप्त महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने तथा उनका उपचार कराने की मुहिम जारी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान के तहत तीन महिलाओं को अब तक इंदौर उपचार हेतु भेजा गया तथा 2 महिलाओं को महिला आश्रय गृह गणेष तलाई में रखा गया है, जिन्हंे बुधवार को उज्जैन भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व अन्य समाजसेवी संस्थाओं की मदद से यह अभियान सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। 

लोक अदालत में सुलह समझौते के लिये बैठक सम्पन्न

लोक अदालत में सुलह समझौते के लिये बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.एस. रघुवंशी  की अध्यक्षता में आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण कराने हेतु मगंलवार को जिला न्यायालय के सभागृह में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारीगण, पैनल लायर्स, आवेदक अधिवक्तागण तथा न्यायाधीशगण के मध्य प्रकरणों में सुलह-समझौते हेतु मंगलवार को प्रीसिटिंग आयोजित हुई।
 लोक अदालत समन्वय प्रभारी प्रधान न्यायाधीश श्री ए. के. सिंह ने बताया कि प्रीसिटिंग बैठक में बीमा कंपनियों एवं आवेदक पक्षकारगण के अधिवक्ता के मध्य मुआवजा राशि निर्धारण पर चर्चा की गई तथा युक्तियुक्त क्षतिपूर्ति राशियों पर सहमति बनाई गई। नेशनल एश्योरेंस कंपनी के विरूद्ध न्यायालय में लंबित मामलों में से 1 एंव न्यू इंडिया कंपनी के विरूद्ध न्यायालय में लंबित मामलों में से 1 प्रकरणों में ऐसे कुल दोनों बीमा कंपनीयों के कुल दो प्रकरणो पर पक्षकारों को राशि 8.20 लाख रूपये अवार्ड करने पर चर्चा दौरान सहमति बनी।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री ए.के. सिंह, विषेष न्यायाधीष श्रीमती इंद्रासिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री अतुल्य सराफ, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती दीपाली शर्मा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री विवेक शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मंडलोई,  न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक श्री नीरज पाठक श्री एस.के.मालाकार तथा नेषनल इंडिया इंष्योरेंस कंपनी से मंडल प्रबंधक श्री एम.ए.मेश्राम एवं श्री षिवंाक साहू के साथ-साथ अधिवक्तागण भी उपस्थित थे। साथ ही 02 नवम्बर को ओरिएंटल इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं यूनाईटेड इंडिया इंष्योरेंस कंपनी एवं इफको टोकियो जनरल इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ दोपहर 2ः30 बजे जिला न्यायालय के कान्फ्रेंस हाल में प्रीसिंटिंग आयोजित की गई है।

31 अक्टूबर को 756 मरीजांे का किया स्वास्थ्य परीक्षण

31 अक्टूबर को 756 मरीजांे का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - हरसूद मंे आयोजित वृहद् स्वास्थ्य षिविर में 31 अक्टूबर को जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्री अरबिंदो मेडीकल कॉलेज एवं पी0जी संस्थान इंदौर के सहयोग से निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर हरसूद मे आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रकार के विषेषज्ञ, चिकित्सक द्वारा जॉच कर निःषुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतन खण्डेलवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेष जैन,डॉ डी.पी. अग्रवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
         31 अक्टूबर को आयोजित षिविर में 756 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें पुरूष 550 और महिलाएं 306 जिसमंे मेडिसिन के 142, षिषु रोग 36, नाक-कान-गला 77, हड्डी रोग के 100, नेत्र रोग के 131, दंत रोग के 120, पेट रोग के 95, स्त्री रोग के 55 मरीजों की जॉच की गई। साथ ही ई.सी.जी. के 36, सोनोग्राफी के 66, पैथोलॉजी के 59 मरीजों की जांच की गई। षिविर में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ नीरज जैन, डॉ नीहित मंत्री, डॉ अंकिता, डॉ संजू अग्रवाल, डॉ. वैभव यादव, डॉ. अभिजीत जैन , डॉ. कमलेष पाटीदार, डॉ षिव लढ्ढा डॉ मयंक गुप्ता, डॉ तृप्ती दुबे, डॉ. स्तुती डॉ. साँची, डॉ. योगेष पटेल, डॉ. अंकित जैन, डॉ. आधीर जैन, डॉ. प्रीयांष डॉ. सिद्धांत षिंदे, डॉ मोहित,  डॉ. सिद्धांत डॉ. टी. महेष्वरी, डॉ. कॉजल, डॉ अर्तिका डॉ सुजिता डॉ शषांक, डॉ सुमित, डॉ हिमांषु, डॉ रामकिषन, डॉ प्रणव राय, डॉ राजू स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा सेवाएं दी गई। साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्षनी लगाकर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनो को दी जा रही है और पेम्पलेट वितरित किये जा रहे है।

हरसूद के रक्तदान षिविर में 88 लोगों ने किया रक्तदान

हरसूद के रक्तदान षिविर में 88 लोगों ने किया रक्तदान 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह के अथक प्रयासों से खण्डवा जिले की हरसूद तहसील में वृहद् स्वास्थ्य षिविर 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें 31 अक्टूबर को रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह द्वारा रक्तदान षिविर का अवलोकन किया, जिसमंे अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के डॉ. शची द्विवेदी, डॉ अभिजीत जैन द्वारा भी रक्तदान किया गया। इसी में आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रियंका मण्डलोई रेवापुर और महाविद्यालय एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं और षिक्षक व जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों ने बड़ चढ़कर कुल 88 लोगों ने 118 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान षिविर में जिला अस्पताल की टीम और अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की टीमों द्वारा अलग-अलग रक्तदान संग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेष जैन, डॉ. डी.पी. अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य षिविर में चयनित 42 मोतियाबिंद के मरीजों को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में निःषुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेषन किया जायेगा।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी समस्याएं

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - प्रत्येक मंगलवार की तरह आज प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई में कालूसिंह निवासी पूरनपुरा ने अपनी फसल क्षति के लिए मुआवजे की मांग हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार को आवेदक की पात्रता के अनुसार मुआवजे का प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में मलगांव निवासी तोताराम ने तालाब निर्माण में अपनी जमीन डूबने के बदले भूअर्जन की राषि की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मामले का परीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही के लिए कहा। इसी तरह आनंद नगर निवासी सतीष भावसार ने अपने घर के बाहर नाली सुधरवाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, आवेदक ने बताया कि नाली खराब होने के कारण सड़क की गंदगी उसके घर में बहकर आ रही है, जिस पर उन्हांेने नगर निगम के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए कहा। इसके अलावा पदम नगर निवासी गुलाब चंद कटियारे ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन कलेक्टर श्री सिंह को दिया, जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को सीमांकन कराने के निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में सेल्स टेक्स कॉलोनी निवासी लीला बाई ने अपने घर मंे नल कनेक्षन के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही के लिए निर्देषित किया। मेघना सिंह अरोरा व पलक वर्मा निवासी चिडि़या मैदान ने फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। महेष नगर सिविल लाईन निवासी एम.एम. आरसे ने अपने घर के बाहर स्ट्रीट लाईट सुधरवाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को स्ट्रीट लाईट लगवाने के निर्देष दिए। 

राष्ट्रीय एकता के लिए ‘‘रन फॉर यूनिटी दौड़‘‘ सम्पन्न

राष्ट्रीय एकता के लिए ‘‘रन फॉर यूनिटी दौड़‘‘ सम्पन्न 


खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - देष में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ‘‘रन फॉन यूनिटी‘‘ अर्थात एकता के लिए दौड़ आयोजित की गयी। एकता के लिए दौड़ में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वदरमूर्ति मिश्र के साथ सैकड़ों स्कूली विद्यार्थी व अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए। खण्डवा में एकता के लिए दौड़ नगर निगम चौक से प्रारंभ हुई जो घण्टाघर, केवलराम चौराहा, दूध गली होते हुए वापस नगर निगम चौराहे पर आकर सम्पन्न हुई। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों व अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता के लिए संकल्प दिलाया। 

मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस आज

मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस आज
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को प्रदेष में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह प्रातः 10ः30 बजे ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन करेंगे। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए निर्देष दिए है।
प्रमुख शासकीय भवनों पर होगी रोषनी
मध्यप्रदेष स्थापना दिवस पर विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रमुख शासकीय भवनों पर 1 नवम्बर की रात्रि में प्रकाष व्यवस्था कराने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए है। 
2 व 3 नवम्बर को भी आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
1 नवम्बर को मध्यप्रदेष के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेष में 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देषानुसार 1, 2 व 3 नवम्बर को विभिन्न विषयों पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन सांस्कृतिक समारोह के साथ-साथ मध्यप्रदेष ‘‘2022‘‘ संकल्प पर केन्द्रित कार्यक्रम, दूसरे दिन 2 नवम्बर को महिलाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम , भजन, लोक गायन, व्यंजन मेला व महिला जागरूकता कार्यषाला जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिन 3 नवम्बर को युवाओं और किसानों की भागीदारी के साथ खेलों तथा खेती किसानी से संबंधित जानकारी देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......