AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 February 2019

आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य शिविर में 594 मरीजों का हुआ परीक्षण

आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य शिविर में 594 मरीजों का हुआ परीक्षण

खण्डवा 28 फरवरी, 2019 - आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम‘‘ योजना के तहत खण्डवा जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर 
मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, श्री कुंदन मालवीय, कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.नागेन्द्र, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य श्रीमती लक्ष्मी बघेल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, मेडिकल कॉलेज खण्डवा के डीन डॉ. संजय दादू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सिविल सर्जन को हिदायत दी कि  आज शिविर में आये सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें निःशुल्क दवाई दी जायें। किसी मरीज को कोई परेशानी न हो तथा जिन मरीजों का उपचार विशिष्ट चिकित्सालयों में कराये जाने की आवश्यकता हो उनका उपचार उन अस्पतालों में कराया जाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान की तरह है। उन्होंने कहा कि वैसे तो गरीब बीमार ही न हो तो बेहतर है, लेकिन अगर बीमार हो भी जाये तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना 5 लाख रू. प्रतिवर्ष तक के उपचार जिला अस्पताल के साथ साथ चिन्हित बड़े अस्पतालों में निःशुल्क कराने की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अपना व्यवहार अच्छा रखे एवं अच्छे से स्वास्थ्य सेंवाये दे। इस अवसर पर मान्धाता विधायक नारायण पटेल द्वारा भी संबोधित किया गया। 
अरविंदो मेडिकल कॉलेज के इन विशेषज्ञों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इंदौर के अरविन्दो मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मिलिन्द मानावीर, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.करिश्मा ठाकुर व डॉ.अभिषेक कंसल, टीबी व चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रदीप सिंग हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अचल गर्ग, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.बी.के.चैतन्य, आंेंकोलाजी विशेषज्ञ डॉ.सहज, यूरोलाजी विशेषज्ञ डॉ.रविन्द्र, ऑडियोलाजी विशेषज्ञ डॉ.शैली गुप्ता्र डॉ.नमिता भटनागर ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय खण्डवा एवं शासकीय मेडिकल कालेज खण्डवा के  डॉं0 संतोष श्रीवास्तव ,डॉं0 रंजीत बडोले ,मेडिसीन अस्थिरोग ,डॉ. अमित सिंह ,डॉं0 शैलेन्द्र चौहान कैन्सर रोग विजय मोहरे नाक,कान,गला रोग डॉं0 सुनील बजोलिया डॉं0 रूचिर परसाने दन्त रोग डॉं0 जी0एस0 छाबडा डॉं0 आर0 रेवारी स्त्रीरोग डॉ0 कोमल छाबडा डॉं0मधु तंतवार ने़त्र रोग डॉ0 चॉंदनी करोले सर्जरी सुरज जैन डॉ0 मुबारीक सैयद चर्मरोग डॉं0 दुर्गेश सोनारे मनोरोग डॉं0 निशा केथवास डॉ0 संजय इंगले डॉं0 नीतिन कपूर डॉ0 अंजली जायसवाल द्वारा सेवायें दी गई । शिविर में 594 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें स्त्री रोग के 108, नेत्र रोग 149, फिजियोथेरेपी 10, क्षय रोग 29, षिषु रोग 68, केंसर रोग के 10, सामान्य ओपीडी संबंधी 136, मनोरोग 22, चर्म रोग 62। जिसमें कार्डिक रोग के 51, कॉक्लियर इंप्लांट के 10, जनरल सर्जरी 16, न्यूरो सर्जरी 7 एवं यूरोलॉजी 5 मरीजों का चयन कर प्रकरण बनाये गये हैं इन मरीजों का मेडीकल कॉलेज और शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में इलाज के लिये प्रकरण बनाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खण्डेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि अब तक खण्डवा जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1009 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।   उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के तहत 1350 बीमारियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंधाना में 105 कन्याओं के विवाह हुए

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंधाना में 105 कन्याओं के विवाह हुए
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री यादव ने वर-वधूओं को दिया आर्शीवाद



खण्डवा 28 फरवरी, 2019 - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंधाना में नगर परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंधाना की 105 कन्याओं के विवाह शासकीय खर्चे पर कराये गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री अरूण यादव, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.नागेन्द्र, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री यादव ने नवदम्पत्तियों को इस अवसर पर आर्शीवाद प्रदान किया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 28 हजार रू. उपहार स्वरूप कन्याओं को दिए जाते थे। अब प्रदेश सरकार ने यह राशि बढ़ाकर 51 हजार रू. कर दी है। उन्होंने कहा कि आज विवाहित सभी कन्याओं के खाते में बढ़ी हुई राशि जमा कराई जायेगी, जिससे वे अपने नए घर परिवार के लिए मनपसंद उपहार खरीद सकें। उन्होंने सभी नवदम्पत्तियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। 
कृषि मंत्री श्री यादव ने इस अवसर पर सभी नव वधुओं से कहा कि वे अपने नए घर में सास ससुर से अपने माता पिता की तरह व्यवहार करे तथा उन्हें पूरा सम्मान दें। साथ ही उन्होंने सभी दूल्हों के माता पिताओं से कहा कि वे अपनी नई बहू हो परिवार में बेटी की तरह रखें, उसे पूरा सम्मान व लाड़ प्यार दें। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन कुछ ही दिनों में इस योजना में दी जाने वाली उपहार राशि बढ़ाकर लगभग दुगुनी करते हुए प्रदेश सरकार ने अपना वचन निभाया है। पूर्व सांसद श्री यादव व मांधाता विधायक श्री पटेल ने भी इस अवसर पर वरवधुओं को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री परमानंद कुशवाह तथा श्रीमती छाया मोरे ने भी संबोधित किया। 

किसानों का कर्जा माफ, और बिजली बिल हाफ करने का वचन निभाया सरकार ने- प्रभारी मंत्री श्री सिलावट

किसानों का कर्जा माफ, और बिजली बिल हाफ करने का वचन निभाया सरकार ने- प्रभारी मंत्री श्री सिलावट

किसान समृद्ध होंगे तभी प्रदेश खुशहाल होगा - कृषि मंत्री श्री यादव

खण्डवा एवं पंधाना में किसानों को वितरित किए गए फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र






खण्डवा 28 फरवरी, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिये सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। नई सरकार विकास को सालों पर नहीं छोड़ेगी, बल्कि हर दिन नए-नए विकास कार्य व नित नई जनहित की योजनाएं प्रारंभ की जायेगी। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने खण्डवा के कृषि उपज मण्डी प्रागंण में कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र व किसान सम्मान पत्र वितरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री अरूण यादव, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.नागेन्द्र, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री सिलावट व कृषि मंत्री श्री यादव ने पंधाना कृषि उपज मण्डी प्रागंण में भी किसानों को किसान सम्मान पत्र वितरित किए। उन्होंने पंधाना में किसानों को बिजली बिल आधा करने संबंधी वचन पत्र भी सौंपे। 
29139 किसानों का 118 करोड़ से अधिक रू. का कर्जा हुआ माफ 
कार्यक्रम में बताया गया कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत बुधवार तक खण्डवा जिले के 29139 किसानों का 1186060071.14 रू. का कर्ज माफ हुआ है। इनमें खण्डवा तहसील के 9156 किसानों का 394159223.40 रू. , पंधाना तहसील के 3304 किसानों का 121274657.77 रू. , पुनासा तहसील के 5637 किसानों का 238679733.38 रू. , खालवा तहसील के 7559 किसानों का 255338501.96 रू.  तथा हरसूद तहसील के 3483 किसानों का 176607954.63 रू. का कर्ज माफ हुआ।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने खण्डवा में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ करने संबंधी वचन निभाया है। साथ ही युवा बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्टायपेंड देकर आत्मनिर्भर बनाने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर लभगभ दुगुनी करने जैसे वचन भी सरकार गठन के कुछ ही दिनों में निभाये है।  प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि जब तक हम किसानों को खुशहाल नहीं बनायेंगे, तब तक प्रदेश का सर्वांगीण विकास नहीं हो पायेगा। प्रदेश की तीन चौथाई आबादी खेती पर निर्भर है, इसलिए किसान खुशहाल होगा तभी प्रदेश खुशहाल होगा। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पंधाना में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार केवल घोषणा करने वाली सरकार नहीं है, बल्कि काम करने वाली सरकार है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि कोई भी काम कई सालों पर नहीं टलेगा, बल्कि हम प्रति दिन और हफ्तों में विकास की बुनियाद रखेंगे, जिससे लोगों को बदलाव महसूस हो और प्रदेश का तेजी से विकास संभव हो। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पंधाना में अपने संबोधन में कहा कि खण्डवा जिले के किसानों के लिए आज का दिन एतिहासिक दिन है, जबकि उन्हें कर्ज माफी के रूप में करोड़ों की सौगात मिल रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे गरीबो व किसानों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दें। जिले में नागरिकों की नामांतरण बटवारा, सीमांकन जैसी समस्याओं का निराकरण विशेष शिविर लगाकर की जाये, उन्हें भू अधिकार ऋण पुस्तिका निःशुल्क वितरित की जाये तथा गरीबों को निराश्रित पेंशन पात्रता के आधार पर दिलाई जाये। 
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने पंधाना मण्डी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के अन्नदाता किसानों से 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ करने का जो वचन दिया था, उसे आज निभाया हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में राशि जमा होना प्रारंभ हो गयी है। किसानों को स्व-प्रमाणीकरण का अधिकार इस योजना में दिया गया है। कृषि मंत्री श्री यादव ने खण्डवा में अपने संबोधन में उपस्थित किसानों से कहा कि प्रदेश की नई सरकार ने दो माह से भी कम समयावधि में कर्ज माफी सहित बिजली बिल आधा किया, कन्या विवाह के लिये राशि में वृद्धि करते हुए इसे 51 हजार रुपये किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का जो वचन दिया था, उसे कुछ ही दिनों में पूरा किया। कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार प्रचार कम, काम ज्यादा करने पर विश्वास करती है। 
पूर्व सांसद श्री यादव ने पंधाना में संबोधित करते हुए कहा है कि किसानों की ऋण माफी योजना खेती के क्षेत्र में क्रांति की एक नई शुरूआत है। उन्होंने खण्डवा में अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में कहा जाता था कि किसान कर्ज में ही जन्म लेता है और कर्ज में ही मर जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस कहावत को झूठा सिद्ध करते हुए किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई है। मांधाता विधायक श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेने के डेढ़ घंटे के अंदर ही प्रदेश के 55 लाख किसानों के 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने के आदेश पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने कहा कि नई प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है। 
पंधाना में इन किसानों को वितरित किए गए सम्मान पत्र
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिलावट, कृषि मंत्री श्री यादव व पूर्व सांसद श्री अरूण यादव ने पंधाना मण्डी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में कलाबाई निवासी दिवाल को 46813 रू. का कर्ज माफी संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी तरह शांति बाई निवासी घाटाखेड़ी को 91780 , राजू निवासी बिलूद को 46459, सिराज निवासी दिवाल को 47319, दिनेश निवासी गोराडिया को 49573, दिपक निवासी खिराला को 110710, नीला बाई निवासी कोहदड़ को 49239, जगन्नाथ निवासी बोरगांव बुजुर्ग को 110950, कालू निवासी खिराला को 74057, खुर्शी जहां निवासी हेमगीर को 166882 रू., मोहंती बाई निवासी छनेरा को 39799, कोहदड़ के धरमचंद को 40000, बोरगांव बुर्जुग की अंतुबाई को 50 हजार, संगवाड़ा के जयसिंह को 144897, दिवाल के रामपाल सिंह को 125710 रू. कर्ज माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए। 
खण्डवा में इन किसानों को वितरित किए गए सम्मान पत्र व ऋण माफी प्रमाण
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिलावट, कृषि मंत्री श्री यादव व पूर्व सांसद श्री अरूण यादव ने खण्डवा मण्डी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में बेडियाव निवासी आनंद पुत्र छगन को 142146 रू. तथा रोहनाई के बनवारी पिता देवराम को 100001 रू., सुरगांव निपानी के वहीद खान को 94027, अहमदपुर खैगांव के भीमाशंकर को 96373, भामगढ़ के गुलाब मंसुरी को 84860, मलगांव के छितर पटेल को 78455 तथा नहाल्दा के प्रकाश पटेल को 39492 रू. के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए है। इसके अलावा सहेजला निवासी गजेन्द्र सिंह को 39429 रू., बड़गांव गुर्जुर के छितर पटेल को 41206, अहमदपुर खैगांव के त्रिलोकचंद को 46008, जसवाड़ी के गजराज सिंह को 42551, बड़गांव माली के अनिल चाकरे को 44270, कोटवाडा की इन्दिरा बाई कदम को 48318, टोकडखेड़ा के बल्लू चौहान को 48210, खण्डवा के नंदकिशोर मिश्रा को 48306 रू. के सम्मान पत्र प्रदान किए गए।