AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 February 2019

मेंटेनेंस के कारण खंडवा व पुनासा क्षेत्र में आज व कल विद्युत आपूर्ति बाधित होगी

मेंटेनेंस के कारण खंडवा व पुनासा क्षेत्र में आज व कल विद्युत आपूर्ति बाधित होगी

खण्डवा 26 फरवरी, 2019 - विद्युत लाइनों के संधारण कार्य को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है। सहायक यंत्री शहरी क्षेत्र मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि 27 फरवरी को 11 के.व्ही. रमा कॉलोनी फीडर का मेंटनेंस कार्य होने के कारण किर्ती नगर, आर्दश नगर, छीपा कॉलोनी, गुलशन नगर, खानशाहवली एवं उसके आसपास के क्षेत्र में प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। संभागीय अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी पुनासा क्षेत्र ने बताया कि 27 फरवरी को 33/11 के.व्ही. ओंकारेश्वर सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम ओंकारेश्वर, गणेशनगर, सिद्धवरकुट इत्यादि ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अलावा 27 फरवरी को 33/11 के.व्ही. अटूटखास ग्रिड का भी मेंटेनेंस कार्य होने के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्राम कालमुखी, मोहना, खुटला इत्यादि ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
इसके अलावा सहायक यंत्री शहरी क्षेत्र, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि 28 फरवरी को मेंटनेंस कार्य होने के कारण बाम्बे बाजार, घंटाघर, टाउन हाल, रेल्वे स्टेशन रोड, पुलिस लाइन, टेगोर कॉलोनी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। संभागीय अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी पुनासा क्षेत्र ने बताया कि 28 फरवरी को 33/11 के.व्ही. कोठी सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम इनपून , थापना, भोगांवा, बिल्लोरा , डुकिया इत्यादि ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अलावा 28 फरवरी को पुनासा फीडर में भी मेंटनेंस कार्य होने के कारण प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक ग्राम पुनासा की विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।

No comments:

Post a Comment