AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 February 2019

आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर के संबंध में कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर के संबंध में कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण 

खण्डवा 20 फरवरी, 2019 - जिले में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों को आईएफएमआईएस सिस्टम के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे एवं पेंशन अधिकारी श्री आर.एस. गवली ने बुधवार को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कोषालय अधिकारी श्री डूडवे द्वारा बताया गया कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पेंशन प्रकरणों को भी इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से भुगतान करने के लिए खण्डवा जिले को चुना गया है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि अब जो कर्मचारी रिटायर होने वाला है वह अपनी लोगिन से अपनी मूलभूत जानकारी आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर में फीड करेगा, जिससे उनका आहरण संवितरण अधिकारी एप्रूव कर जिला पेंशन कार्यालय को फारवर्ड करेगा, जहां से पेंशन प्रकरण तैयार होकर जिला कोषालय को भुगतान के लिए आॅनलाइन भेजा जायेगा तथा जिला कोषालय द्वारा स्वीकृत पेंशन की राशि संबंधित पेंशनर के खाते में आॅनलाइन जमा की जायेगी। इस व्यवस्था से पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी। जिला पेंशन अधिकारी श्री गवली ने इस अवसर पर कहा कि इस नई व्यवस्था के संबंध में सभी कार्यालयों के कम्प्यूटर आॅपरेटर्स व लेखापाल को आज प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे यह नई व्यवस्था सफलता पूर्वक लागू की जा सकें। कोषालय के प्रोग्रामर श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से आॅनलाइन पेंशन स्वीकृति के संबंध में की गई नई व्यवस्था जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment