AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 February 2019

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 20 मार्च तक

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 20 मार्च तक
शासकीय स्कूलों के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किया टाइम टेबल 

खण्डवा 27 फरवरी, 2019 - राज्य शिक्षा केन्द्र ने सत्र 2018-19 की स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। जारी आदेश में कक्षा 1 से 8 वीं तक की वार्षिक परीक्षाऐं 28 फरवरी से प्रारम्भ होकर 20 मार्च तक संचालित की जायेंगी। कक्षा 5 वीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय प्रातः 8 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक तथा कक्षा 8 वीं के लिए प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कक्षा 1 से कक्षा 4 तक की परीक्षाओं का समय दोपहर 12ः30 बजे से 3 बजे तक तथा कक्षा 6 वीं एवं 7 वीं की परीक्षाओं का समय दोपहर 12ः30 बजे से 3ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
बीआरसी समन्वयकों तथा जन शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि शालाओं में परीक्षा कार्य व्यवस्थित तथा नियमानुसार समय सारणी के अंतर्गत सम्पन्न कराया जाये। परीक्षाओं की मानीटरिगं के लिए भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कक्षा 5 वीं की परीक्षा के टाइम-टेबल अनुसार 28 फरवरी को सामान्य हिन्दी, 6 मार्च को द्वितीय भाषा (सामान्य अंग्रेजी, अन्य), 11 मार्च को गणित, संगीत (दृष्टि बाधितों के लिए), 13 मार्च को विषिष्ट हिन्दी, अंग्रेज, उर्दू, मराठी (प्रथम भाषा), 15 मार्च को पर्यावरण अध्ययन तथा 18 मार्च को अतिरिक्त विषय (सामान्य, उर्दू, मराठी आदि) परीक्षाऐं होंगी। कक्षा 8 वीं की परीक्षा 28 फरवरी को प्रथम भाषा, 6 मार्च को गणित, संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए), 11 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय भाषा, 15 मार्च को विज्ञान, 18 मार्च को सामान्य हिन्दी तथा 20 मार्च को द्वितीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जायेगी। डीपीसी ने बताया कि स्थानीय परीक्षाओं के लिये प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवायें जा रहे हैं। शाला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षाओं में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करें। नियमानुसार परीक्षाओं के आयोजन के लिये व्यवस्थित तथा गोपनीयता बनी रहे इसके लिये समुचित प्रबंध किये जायें। 

No comments:

Post a Comment